Home » चौपाल » कायस्थ बोलता है » कायस्थ बोलता है : मिलिए बुलंदशहर की सामाजिक कार्यकर्ता अलका भटनागर से , जो कायस्थ समाज के लिए हमेशा तैयार हैं

कायस्थ बोलता है : मिलिए बुलंदशहर की सामाजिक कार्यकर्ता अलका भटनागर से , जो कायस्थ समाज के लिए हमेशा तैयार हैं

कायस्थ खबर "कायस्थ बोलता है" के नाम से  एक नया कालम शुरू कर रहा है जिसमे लोगो के टेस्टीमोनियलस उन लोगो के बारे में दिए जायेंगे जो परदे के पीछे रह कर काम कर रहे है I ये एक नयी कोशिश है समाज के चेहरों को आगे लाने का , मकसद है समाज में सहयोग की भावना को सामने लाने का I अगर आपके पास भी किसी ऐसे कायस्थ के बारे में कोई अच्छा अनुभव है तो  हमें ५०० शब्दों में ईमेल मेल करेंI

इस बार की कड़ी में हम लाये हैं बुलंदशहर की अलका भटनागर के बारे जानकारी , भेजने वाले ने अपनी जानकारी नहीं देने को कहा इसलिए इसको अलग तरह से ले रहे है

बुलंदशहर की अलका भटनागर समाज सेवा में कायस्थ समाज का नाम रोशन कर रही हैं , पिछले २० वर्षो से विभिन संस्थाओं से जुड़कर काम कर चुकी अलका आज अपनी एक एनजीओ जग शांति कल्याण समीति चलाती है  I बुलंद शहर गाज़ियाबाद और हापुड में लोगो की समस्याओं को लेकर संघेर्ष करती है I पिछले दिनों एक कायस्थ वन्धु को जब पुलिस ने झूठे मुक़दमे में फंसा दिया तो उनके लिए आगे आयी और उनको मदद दिलाई I

यहाँ तक की पिछले साल यूपी सरकार ने जब एक इमानदार पुलिस अफसर को प्रताड़ित किया तो उसके पक्ष में भी सबसे पहले जग शांति कल्याण समीतिने आवाज़ उठाई I अलका भटनागर के बारे में उनके साथ कार्य करने वाले लोग बताते है की अलका सीमेट संसधानो के बाबजूद जिस तरह से कायस्थ समाज और सर्व समाज के लिए आगे आती है वो अनुकरणीय है I 

पारिवारिक जिम्मेदारियों में बेटी की शादी कर चुकी अलका अब अपने ३ बेटो के साथ बुलंदशहर में रही है I पिछले २० सालो से अलका बुजुर्ग लोगो के लिए रहने के इंतजाम ,  पुलिस और कोर्ट में गरीब और मजबूर लोगो के लिए सहायता करना, सरकारी विभागों में वयाव्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने , गरीब लडकियों की शादी करवाने कैसे ना जाने कितने काम चुच्प्चाप कर जाती है I

आज कायस्थ समाज को अलका भटनागर जैसे समाज सेवियों की आवश्यकता है जिससे कायस्थ समाज की समस्याओं को लेकर एक सफल समाधान खोजा जा सके I

भगवान् चित्रगुप्त प्रकटोतसव गंगासप्तमी (२ मई २०१७)को लेकर सुरेन्द्र श्रीवास्तव का दावा, दिया ८४ साल से छपने वाले पंचाग का संदर्भ

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. Ok….pl give no of alka bhatnagar…unka matter patrika me prakashit karenge…my no. 8308346482. Whats app 9049374974

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*