ज़रूर पढ़े :दिल्ली के एक युवा के हुए दोनों कूल्हे खराब – मदद के लिए आगे आये आप सब लोग, आगे इस युवा को हम सबकी जरूरत है।जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश प्रभारी के रुप में मुझे मनोनीत किया गया था तब मेरे द्वारा भी राजस्थान राज्य के अंदर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को एक करने का प्रयास किया गया था जो कि काफी हद तक सफल भी रहा परंतु कुछ समाज को विघटित करने वाले स्वार्थी तत्वों द्वारा पथ लोक के लालची लोगों द्वारा समाज को एक संगठन के नीचे नहीं आने दिया जाए परंतु आज मुझे कायस्थ खबर से एक बहुत ही हृदय लुभावन खबर प्राप्त हुई जिसे देख कर मन प्रफुल्लित हो गया और मैं आदरणीय पारिया साहब और ए के श्रीवास्तव साहब और संगठन को एक करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं और साथ ही साथ संगठन के विस्तार के लिए भगवान श्री चित्रगुप्त से मंगल कामना करता हूं
मैं आदरणीय पारिया साहब और ए के श्रीवास्तव साहब और संगठन को एक करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं – ललित सक्सेना
दोस्तों साथियों समाज बंधुओं जय राजस्थाना रॉयल कायस्थ आज बड़ा ही खुशी और हर्ष का दिन है जैसा कि मेरी पिछली पोस्ट में कायस्थ खबर द्वारा प्रकाशित किया गया था आज ठीक वैसा ही हुआ हमारे कायस्थ समाज का सबसे पुराना पारिवारिक संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के दो ग्रुप एक हो गए हैं आज हमारे कायस्थ समाज में संगठित समाज का एहसास होने लगा है साथ ही साथ अपनी दुकान चलाने वाले स्वयंभू संगठन भी किनारे हो गए हैं और बड़े हर्ष के साथ एक खुशी का माहौल कायस्थ समाज में चल रहा है