कायस्थ खबर टेक अपडेट : रिलायंस जियो ने बदले पुराने प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान, दो नए प्लान जोड़े
कायस्थ खबर एडवरटोरियल I टेलिकॉम सेक्टर में आते ही धमाका करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अब 'फ्री' सुविधाओं से आगे बढ़ पुराने प्लान्स में बदलवा करते हुए दो नए प्लान जारी किए हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने मंगलवार को पोस्टपेड और प्रीपेड टैरिफ रिवाइज करते हुए वैलिडिटी और डेटा में बदलाव किए हैं।
जियो ने 309, 349 और 509 के रिचार्ज की वैलिडिटी बदलते हुए 56 दिन कर दी है। जियो के धन धना धन पैक में पहली बार 509 का रिचार्ज करने पर यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए मिल रहा था। इसमें बदलाव करते हुए जियो ने 2 जीबी डेटा 56 दिनों के लिए कर दिया है। उसी तरह 999 रुपए के प्लान में 120 जीबी डेटा 120 दिनों के लिए मिल रहा था लेकिन अब 999 रुपए में 90 दिनों के लिए 90 जीबी डेटा ही मिलेगा।
पोस्टपेड प्लान्स में भी जियो ने ऐसी ही बदलाव किए हैं। तीन महीने का प्लान अब केवल 399 रुपए के रिचार्ज में ही मिलेगा। बाकी सभी बड़े प्लान में वैलिडिटी को कम कर दो महीने कर दिया गया है। हालांकि प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए कंपनी ने 349 और 399 रुपये के नए प्लान जोड़े हैं। 349 रुपए के प्लान में 10+10 जीबी डेटा 54 दिनों के लिए मिलेगा और पोस्टपेड कस्टमर को इतना डेटा दो महीने के लिए मिलेगा। इस प्लान में डेली यूज की कोई लिमिट नहीं होगी।
399 रुपए के नए प्लान में 84 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए मिलेगा। प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान में डेली यूज की लिमिट 1 जीबी होगी। पोस्टपेड यूजर्स को 3 महीने के लिए 90 जीबी डेटा मिलेगा और रोजाना यूज की लिमिट 1 जीबी होगी।