Home » मुख्य समाचार » डॉ. सुशील सिन्हा ने रचा इतिहास, चौधरी राघवेंद्र को 128 मतों से हरा बने केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष

डॉ. सुशील सिन्हा ने रचा इतिहास, चौधरी राघवेंद्र को 128 मतों से हरा बने केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष

अतुल श्रीवास्तव I एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला के चुनाव में डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने डॉ. सुशील सिन्हा ने इतिहास रच दिया हैI उन्होंने केपी ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष रहे चौधरी राघवेंद्रनाथ सिंह को कड़ी टक्कर में 128 मतों से पराजित किया। यद्धपि समाचार लिखे जाए तक डा सुशील सिन्हा को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है ।

चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए थे। मंगलवार को हुई मतगणना मतगणना में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। चुनाव के एक दिन पहले रविवार को दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह चुनाव दोनों प्रत्याशियों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया था। कई दशक से अध्यक्ष पद पर कबिज चौधरी परिवार और डा सुशील सिन्हा के बीच कायस्थ समाज इस चुनाव में दो खेमों में बंटा नजर आया।

चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ जहां राघवेंद्रनाथ के समर्थन में दिखे, वहीं ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और एमएलसी चौधरी केपी श्रीवास्तव और टीपी सिंह डॉ. सुशील सिन्हा के समर्थन में नजर आए। 

आप की राय

आप की राय

About कायस्थखबर इन्टरनेट डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*