प्रख्यात ज्योतिषाचार्य सोनल वर्मा का निधन हो गया है I उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आज इसकी सूचना दी गयी I वो एक संभ्रांत कायस्थ परिवार से आती थी I सोनल को देश का बच्चा बच्चा उनके आज तक पर आने वाले ज्योतिष के कार्यक्रम तेज तारे से जानता था I सोनल वर्मा का टेरोकार्ड के जरिये कहानी सुना कर भविष्य बताना लोगो को पसंद आता था I सोनल की निधन के समाचार सुन कर उनके प्रशंसक दुखो के सागर मे डूब गए है I सोशल मीडिया पर आई जानकारी के अनुसार वो काफी समय से बीमार चल रही थी ओर किडनी फ़ैलीयोर के चलते उनका निधन हो गया I
कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सिलेब्रिटी स्टेटस के बावजूद कायस्थ समाज के प्रति उनमें बड़ी संवेदना थी और वह हमेशा का समाज के लिए सहयोग करने के लिए तत्पर रहती थी। 2015 में कायस्थ खबर के पहले मीडिया कांकलेव का वह हिस्सा भी रही थी । दुख के इन क्षणों में भगवान चित्रगुप्त से यही प्रार्थना है कि वह उनका मोक्ष प्रदान करें और उनके परिवार और प्रशंसकों को इस महान दुख को सहने की शक्ति दें ।