भटनागर सभा से जुड़े रहे केंद्रीय विहार नोएडा निवासी आर एस भटनागर का 17अप्रैल को घर पर ही निधन हो गया। उनकी मृत्यु के बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई । जिसके बाद प्रशासन ने उनका निधन का कारण कोरोना से नही बताया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर दीपक ओहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल 2021 को आर एस भटनागर आयु 82 वर्ष निवासी केंद्रीय विहार सेक्टर 82 नोएडा गौतम बुद्ध नगर का देहांत हुआ है, जो कि कोरोना पॉजिटिव नहीं थे, उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल 2021 को आर एस भटनागर कि पित्त की थैली का ऑपरेशन के बाद आज 17 अप्रैल 2021 को घर पर उनका देहांत हुआ है।