मनोज श्रीवास्तव कैलाश वालो को जनम दिन की बधाई
कायस्थ खबर डेस्क I आज कायस्थ समाज सेवी मनोज श्रीवास्तव कैलाश वालो का ५२व़ा जन्मदिन है I मनोज श्रीवास्तव देश के समाजसेवियोंऔर व्यपारियो की सबसे बड़ी आनलाइन लिस्टिंग कायस्थ खबर प्रोफेशनल का भी हिस्सा है I उनके प्रोफाइल को आप यहाँ क्लिक करके जान सकते है I श्री मनोज कैलाश हॉस्पिटल नॉएडा में कार्यरत है I मनोज श्रीवास्तव को बधाई उनकी पत्नी प्रवीन श्रीवास्तव , पुत्र विशु , पुत्री ज्योति एवं ख्याति ने भेजी है I आप भी अपनी बधाई नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है