बुरे फंसे मिर्जापुर के समाजवादी पार्टी के नेता डा अरविन्द श्रीवास्तव,पोलिंग बूथ के अन्दर मतपत्र का फोटो अपलोड करना पड़ेगा भारी
कायस्थ खबर डेस्क I यूपी चुनावों में यु तो चुनाव भी हो चुके है और रिजल्ट भी आ चुके है लेकिन एक समाजवादी कायस्थ नेता को अतिबुधिमानी भारी पड़ गयी है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर में निकाय चुनाव की पोलिंग के समय समाजवादी कायस्थ नेता डा अरविंद श्रीवास्तव द्वारा पोलिंग बूथ के अन्दर मतपत्र का फोटो अपलोड करना विवादित हो गया है । प्रशासन ने संग्यान में लेकर डा अरविंद श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
हलाकि इसको लेकर स्थानीय समाजवादी नेताओं ने बयानबाजी की है लेकिन डा अरविन्द की गलती को कोई भी सही नहीं बता रहा है I बहराल अब देखना ये रहेगा की डा अरविन्द इस मामले से कैसे बाहर आते है