बधाई : विक्रॉंत श्रीवास्तव सिंगापुर संगत पंगत के संयोजक बने
कायस्थ खबर डेस्क I विक्रॉंत श्रीवास्तव सिंगापुर संगत पंगत के संयोजक बन गए है , इस बात की घोषणा २३ जून को सिंगापुर में आयोजित संगत पंगत में की गयी I शुक्रवार का " संगत- पंगत" भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति के समक्ष आरती और चित्रगुप्त वंदना से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम देहरादून में सम्पन्न द्वीतीय वार्षिक " संगत- पंगत " की रिपोर्ट पेश की गयी । इसके पश्चात अनेकों बंन्धुओं और बहनों ने अपने विचार व्यक्त किये और महत्वपूर्ण तथा सार्थक सुझाव दिए।
अंत में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने "संगत- पंगत" की दिनानुदिन प्रगति से सबों को अवगत कराया और उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. दिनेश निगम को एशिया पैसेफिक क्षेत्र का संरक्षक और विक्रॉंत श्रीवास्तव को सिंगापुर का संयोजक नियुक्त किये जाने की घोषणा की जिसका सबों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।