सुचना : अप्रैल माह का पटना संगत पंगत आर के सिन्हा निवास अन्नपूर्णा में आज संध्या 7 बजे
सभी माननीय को सूचित किया जाता है कि अप्रैल माह का संगत पंगत 16 अप्रैल रविवार को संध्या 7 बजे से माननीय सांसद श्री आर के सिन्हा जी के पाटलिपुत्रा स्थित निवास अणपूरणा में होगी।आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं।आपलोग स्वंय तो परिवार सहित आयें ही साथ साथ औरो को भी आने के लिए प्रेरित करें, संगत पंगत के मकसद एक दूसरे की मदद दुख दर्द के बारे में चर्चा कर ,उसका निदान करने में एक दूसरे के सहयोगी बनें।जैसा कि आपलोग जानते हैं श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर में दहेज रहित यूवक यूवती की कई शादियाॅ हूई है जिसमें समाज के लोगों के सहयोग से उन जोड़ों को गृहस्थी का सामान दिया गया है।विवाह योग्य यूवक यूवती के लिए बायोडाटा फोटो के साथ लेकर आयेंगे ।संगत पंगत के माध्यम से बहुत लोगों के बिमारी,जरूरतमंद लोगों के पढाई में में मदद हुई है ।आयें मिलजुल कर संगत पंगत के मकसद को आगे बढ़ाने मे एक दूसरे के सहयोगी बनें ।
सुजीत कुमार वर्मा प्रदेश संयोजक संगत पंगत बिहार