#BJP NEGLECTS KAYASTH लिखकर लगाए आभाकाम के पोस्टर हटे, 2 लडको को पुलिस ने पकड़ा, समाज ने बताया गलत
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में कोई पद ना देने को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा लखनऊ में लगाए गए होर्डिंग्स (#BJP NEGLECTS KAYASTH) का मामला गर्माता जा रहा है लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार सभी होर्डिंग्स उतार दिए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को पकड़ लिया है लखनऊ के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पोस्टरों को सरकार विरोधी और अफवाह फैलाने वाला बताया जा रहा है
आपको बता दें सोशल मीडिया पर लखनऊ में लगे इन होर्डिंग्स के फोटो और कुछ कार्टून भी वायरल हुए थे जिसके बाद इन सभी पोस्टर्स को उतार दिया गया है
हालांकि लोग इसको सरकार की दमनकारी नीति बता रहे हैं और पूछ भी रहे हैं कि भाजपा के खिलाफ कोई भी चीज लिखना सरकार के खिलाफ कैसे हो सकता है
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी से जुड़े लोगों ने बताया कि सरकार के पोस्टर चढ़ाने से सामाजिक संगठनों को फर्क नहीं पड़ेगा समाजिक संगठन अपनी लड़ाई लड़ेंगे पोस्टरों के बाद हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा और सोशल मीडिया पर भी इस अभियान को गति दी जाएगी
वही कायस्थ वृंद की मुख्य समन्वयिका डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव ने भी पोस्टर उतारने को गलत बताया है उन्होंने कहा कि बाकी जातियों के लोग पटरियां उखाड़ देते हैं तो भी कुछ नहीं होता हमने पोस्टर लगाए हैं तो सरकार उसको रोक रही है इसका निश्चित तौर पर विरोध होना चाहिए । हमारे युवा अपना हक मांग रहे हैं उसके लिए अगर संघर्ष भी करना पड़ेगा तो हम सब मिलकर करेंगे
आज जो लोग कायस्थ एकता की बात कर रहे वो लोग बताए जब 2017 के विधानसभा व मेयर चुनावों व यूपी लोकसभा 2019 व लगभग दो दर्जन लोग जब भाजपा द्वारा विधानपरिषद व राज्यसभा भेजे गए पर कोई कायस्थ नही,पर कायस्थो को टिकट नही दिया तो कुछ कायस्थो को अन्य दलों बसपा,सपा,कॉंग्रेस ने टिकट दिए थे,,तब इन्ही कयस्थ नेताओ ने उनकी मद्त क्यो नही की थी,,तब कायस्थ प्रेतयाशी को छोड़ ये सब भाजपा को वोट दिला रहे थे क्यो..? तब कायस्थ प्रेम क्यो नही जागा था,l