अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के संस्थापक सच श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि कायस्थ बहुल प्रदेश #उत्तरप्रदेश मे #भाजपा के बाद अब #सपा ने भी दिखाया #कायस्थों को ठेंगावही भाजपा में मौजूद कायस्थ नेताओं को अभी भी क्षेत्रीय राजनीति में अपने लिए पद की गुंजाइश नजर आ रही है लगातार इस बात के लिए दबाव बनाया जा रहा है कि कम से कम उनको क्षेत्रीय स्तर के संगठनों में तो स्थान दिया जाए ताकि वह समाज में जाकर भाजपा के लिए समर्थन मांग सकें लेकिन भाजपा और समाजवादी पार्टी में कायस्थ समाज के दुःख पर मौके पर एक नए उभरते दल ने मरहम लगाया है । पार्टी अध्यक्ष डा अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा एवं सपा की प्रदेश पदाधिकारियोँ की सूची में एक भी कायस्थ का नाम नहीं होना यह दर्शाता है कि अब किसी को भी कायस्थ की आवश्यकता नहीं है।कायस्थ विचार करके पिछलग्गू बनना बन्द करे और उस पार्टी के साथ रहे जहां उसके सम्मान की रक्षा हो। आपका विकल्प है राष्ट्रवादी विकास पार्टी। आइए और जुड़िए। एकता की शक्ति को दिखाएं । राष्ट्रवादी विकास पार्टी में आप सभी का स्वागत है।
भाजपा के बाद सपा ने भी कायस्थों से किया किनारा, मायूस समाजवादी कायस्थ नेताओ ने साधी चुप्पी
कायस्थों पर भाजपा के संगठन की लिस्ट में जगह ना देने पर कायस्थों का आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि समाजवादी पार्टी ने भी स्पष्ट कर दिया कि उनके यहां भी कायस्थों की कोई जगह नहीं है कल जारी 14 जिलों की लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने किसी भी कायस्थ को जगह नहीं दी है जिसके बाद कल तक भाजपा को कोस रहे समाजवादी पार्टी के कायस्थ नेता अब चुप्पी ही मार गए हैं
इन नेताओं को समझ नहीं आ रहा है कि वह बाकी बची हुई लिस्ट का इंतजार करें या अपने अपने इस्तीफे अखिलेश यादव को भेज दें आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में मौजूद कायस्थ नेता हमेशा समाज को यह कहकर कटाक्ष करते रहते हैं कि कायस्थों का 90 परसेंट वोट भाजपा को जाता है लेकिन भाजपा उनको जगह नहीं देती लेकिन अब सपा के भी ठेंगा दिखा देने के बाद कायस्थ नेताओं को सांप सूंघ गया है