रंजीत बच्चन हत्याकांड: दूसरी पत्नी ने करवाई थी हिन्दू महासभा के नेता की हत्या, जानिए क्या थी वजह
दो फरवरी को यूपी में हिन्दू महासभा के नेता रंजीत बच्चन हत्याकांड का खुलासा हो गया है I क्राइम ब्रांच की टीम ने रंजीत बच्चन हत्याकांड की गुत्थियां सुलझा लीं हैं. क्राइम ब्रांच ने बताया कि रंजीत की हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी दूसरी पत्नी स्मृति का हाथ है. स्मृति ने ही अपने प्रेमी दीपेंद्र के साथ मिलकर रंजीत बच्चन की हत्या कर दी थी. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में रंजीत की दूसरी पत्नी स्मृति और उसके प्रेमी दीपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हत्या कांड के शूटर और दीपेंद्र का चचेरा भाई जीतेंद्र अभी भी फरार है. दीपेंद्र के चचेरे भाई जीतेंद्र ने ही रंजीत की गोली मारकर हत्या की थी
रविवार को लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत की हत्या कर दी गई थी। एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने पुलिस टीम को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की। लखनऊ पुलिस के साथ एसटीएफ ने इस मामले में काफी तत्परता दिखाई। इसके बाद पता चला कि रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति ने अपने करीबी दीपेंद्र वर्मा से कराई उनकी हत्या कराई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस हत्याकांड में दीपेंद्र के साथ उसका चचेरा भाई भी था। इनके साथ कार चालक संजीत गौतम तथा स्मृति को भी गिरफ्तार किया गया है
यूपी पुलिस ने बताया कि दीपेंद्र और स्मृति दोनों ही रणजीत बच्चन से छुटकारा पाना चाहते थे। दीपेंद्र और स्मृति शादी करना चाह रहे थे। लेकिन स्मृति का रणजीत के साथ तलाक का मामला सुलझ नहीं रहा था। तलाक का केस हल ना होने की वजह से वो शादी नहीं कर पा रही थी।इसलिए दीपेंद्र और स्मृति ने 25 जनवरी को रणजीत बच्चन की हत्या का प्लान बनाया। दीपेंद्र वर्मा विकासनगर के एक होटल में रुका था। 29 और 30 जनवरी को रंजीत की रेकी की गई। इसके बाद एक फरवरी की रात रायबरेली से चलकर लखनऊ पहुंचे। दीपेंद्र ने अपने चचेरे भाई जितेंद्र से हत्या करवाई थी। स्मृति, दीपेंद्र और कार चालक संजीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोली मारने वाले जितेंद्र की तलाश की जा रही है। जितेंद्र के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित है।
रणजीत बच्चन की हत्या के बाद से पुलिस के साथ ही एसटीएफ ने सूबे की राजधानी लखनऊ के साथ ही गोरखपुर में उनके हर कनेक्शन को खंगाला। इसके साथ ही लखनऊ में उनके निवास ओसीआर कॉम्पलेक्स से घटनास्थल पर वीडियो फुटेज को परखा। इस दौरान एसटीएफ के साथ ही पुलिस को सूचना मिली कि शूटर मुम्बई में हैं। एसटीएफ की टीम ने इस सूचना के बाद मुम्बई का रुख किया और मुम्बई पुलिस की मदद से इस संदिग्ध शूटर को हिरासत में लिया है। एसटीएफ की टीम गुरुवार देर शाम तक लखनऊ आ जाएगी। बताया जा रहा है कि शूटर मुम्बई में छुपा था। परिवार के लोगों के मोबाइल फोन और सीडीआर खंगालने के बाद रणजीत बच्चन की हत्या में मुम्बई कनेक्शन सामने आया है।