अभाकाम महामंत्री विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ पर टीपी सिंह ने लगाया संस्था को जेब में रखने का आरोप, कानूनी कार्यवाही में फिर उलझ सकती लड़ाई
उत्तर प्रदेश की कायस्थ राजनीती में भूचाल आ गया है I प्रयागराज की धरती पर हुए अधिवेशन में लगी चिंगारी अब ज्वाला बन्ने को तैयार है I कल तक सूत्रों से मिली जानकारी अब सार्वजानिक हो गयी है I आज वरिष्ठ कायस्थ नेता टीपी सिंह ने अभाकाम में कल हुए फैसलों पर अपनी नाराजगी खुल कर जाहिर कर दी है I