Home » मुख्य समाचार » संगत पंगत सकारात्मक लोगो और विचारों का संगम , यहाँ नकारात्मक बातो के लिए जगह नहीं : चतुर्थ वार्षिक संगत पंगत में बोले आर के सिन्हा

संगत पंगत सकारात्मक लोगो और विचारों का संगम , यहाँ नकारात्मक बातो के लिए जगह नहीं : चतुर्थ वार्षिक संगत पंगत में बोले आर के सिन्हा

कायस्थ खबर डेस्क I पटना के श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज का बहुचर्चित तीन दिवेसीय चतुर्थ वार्षिक संगत पंगत आयोजित किया गया I तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के द्वारा किया किया I कार्यक्रम में संगत पंगत के ९ सूत्रीय उद्देश्यों को लेकर सत्र आयोजित किये गये I जिसमे देश भर से संगत पंगत से जुड़े लोगो ने भाग लिया I 

कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए  राज्य सभा सानद आर के सिन्हा ने कहा की संगत पंगत सकारात्मक लोगो और विचारों का संगम , यहाँ नकारात्मक बातो के लिए कोई  जगह नहीं है I संगत पंगत में हम अपने ९ उद्देश्यों को कैसे लोगो तक पहुंचाए इस पर ही ध्यान देते है I सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता पर उन्होंने हस्ते हुए इसे इगनोरे करने की सलाह दी I उन्होंने कहा की जिन लोगो ने कभी मुझसे खूब सहायता ली वो भी आज जब मेरी समाज सेवा के कायो पर ऊँगली उठाते है तो दुःख होता है लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है I मैं अभी उतने ही उत्साह से सेवा भाव में लगा हूँ I उन्होंने सेवा भाव को ही संगत पंगत का प्रमुख कार्य बताया उन्होंने यही सेवा भाव हमें ९ सूत्रीय उद्देश्य  में बाँट जाती है जिसमे शिक्षा , स्वास्थ्य , दहेज़ रहित विवाह , कानून सहायता , भगवान चित्रगुप्त मंदिरों का निराम एवं पुराने मंदिरों का जीर्णोद्वार , हर घर तक भगवान  चित्रगुप्त की मूर्ती पहुंचाने जैसे उद्देश्य है I ये सभी उद्देश्य सिर्फ सेवा भाव और सकारात्मक भावना से ही फलीभूत हो सकते है

कार्यक्रम में युवाओं को राजनीती और पत्रकारिता में कैसे सफल हो इसके लिए विशेष  सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमे लखनऊ से आये वरिस्थ पत्रकार पंकज वर्मा ने युवाओं को बताया कि पत्रकार बन कर जहा देश की सेवा की जा सकती है वहीं अपनी जीविका भी चलाई जा सकती है ,  राजनीती पर बोलते हुए ravi अटल ने युवाओं को इसके लिए आगे आने का आह्वाहन किया तथा राजनीती में कैसे कामयाब हो भी बताया  I स्वास्थय सत्र में  दिल्ली से आये फोर्टिस एस्कार्ट के डायरेक्टर डा अतुल वर्मा ने बताया की किस तरह से उनकी धर्म पत्नी डा renu वर्मा के निर्देशन में संगत पंगत के जरिये गंभीर रूप से बीमार  कायस्थों की मदद की गयी है I संगत पंगत  द्वारा मोबाइल OPD के बारे में बताते हुए उन्होंने बाते अकी कैसे ये OPD लोगो तक पहुंचती है और स्वास्थ्य कैम्प और दवाई वितरण के कार्य करती है इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रेये अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने कायस्थ समाज की मदद के लिए अभाकाम ट्रस्ट की घोषणा की जिसमे ५ करोर रूपए का मदद कोष समाज की मदद से बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया I इस पर सांसद आर के सिन्हा ने इस वितीय वाढ के दौरान इस फंड में १ करोड़ रूपए का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की I उन्होएँ कहा की जौरी कार्यवाहियों के साथ ये मई या जून तक जमा कर दिया जाएगा I कार्यक्रम के तीसरे दिन स्तःनीय विधायक अरुण कुमार , एमएलसी रणवीर नंदन और पटना के सभी वार्ड पार्षद भी मंच पर नजर आये I सभी लोगो को मंच पर  सफल कायस्थ राजनैतिक शक्ति के तोर पर बुलाकर सम्मानित किया गया I उत्तर पदेश भाजपा  के काशी प्रान्त के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव भी तीसरे दिन मंच पर आये जहाँ उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में संगत पंगत पंचम को अगले साल  दिसम्बर के मध्य में पटना स्थिति श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर में ही करने की उद्घोषणा भी सांसद आर के सिन्हा द्वारा की गयी I कार्यक्रम में आयोजन से जुड़े रत्ना  सिन्हा , संदीप दिवेदी , राहुल  कुदेशिया , क्षितिज श्रीवास्तव, रवि अटल , सतीश राजू  समेत कई लोगो को सम्मानित भी किया गया I  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*