राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ पत्रकार और हिन्दुस्थान समाचार को फिर से खड़ा करने वाले श्री आर के सिन्हा जी को अपनी पुस्तक "नरेन्द्र मोदी सेंसर्ड" भेंट की।
संगत पंगत क्यूँ ? जान्ने के लिए चतुर्थ वार्षिक संगत पंगत -पटना 29 ,30नव. 1दिस 2019 ज़रूर आइये
इस अवसर पर सांसद आर के सिन्हा ने उनको पटना में हो रहे संगत पंगत के चतुर्थ वार्षिकोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया I