Home » मुख्य समाचार » पटना में रिटायर्ड कायस्थ IPS अजय वर्मा को गुंडों ने बीच सड़क पर पीटा, गुहार के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

पटना में रिटायर्ड कायस्थ IPS अजय वर्मा को गुंडों ने बीच सड़क पर पीटा, गुहार के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

राजधानी पटना (Patna) में अपराधी पूरी तरह के बेखौफ हो चुके हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े गुंडागर्दी दिखाते हुए रिटायर्ड IPS (Retired IPS) अधिकारी पर जानलेवा हमला बोल दिया. बाइकर्स गैंग (Bikers Gang) के गुंडों ने पटना की सड़क पर रिटायर्ड IPS अधिकारी और उनके परिवारवालों को लात-घूंसों से पीटा औऱ गाड़ी (Vehicle) के शीशे तोड़ डाले   करीब आधे घंटे तक यह परिवार पुलिस से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई पुलिसवाला उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया. पटना के बाईपास पर एक छोटी सी बात को लेकर कुछ बदमाशों ने इस परिवार को बेरहमी से पीटा. भगवान भरोसे यह परिवार किसी तरह से इन बदमाशों से अपनी जान बचाकर भागा 33 साल पुलिस की नौकरी करने के बाद अजय वर्मा के साथ बदमाशों ने जो सलूक किया है उससे पूर्व आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी ने बिहार की पुलिस और उनके सुशासन के दावे पर कोई भरोसा नहीं रहा है.पीड़ित परिवार के मुताबिक मंगलवार की शाम वो लोग कार से जा रहे थे. इस दौरान पूर्व आइपीएस अधिकारी अजय वर्मा की गाड़ी एक बाइक में सट गई आइपीएस अधिकारी अजय वर्मा की गाड़ी एक बाइक में सट गई. इसके बाद बाइक सवार युवक ने अजय वर्मा के साथ बदतमीजी की तो अजय वर्मा ने उस बाइकर का विरोध किया जिस पर बाइक सवार कई युवकों ने कार को घेरकर अजय वर्मा को बाहर खींचा और पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक पूरी घटना के दौरान अजय वर्मा ने अपना परिचय भी दिया लेकिन बेखौफ अपराधी उनपर कहर बरपाते रहे. अजय की पत्‍नी संपा सिन्‍हा के मुताबिक इस मामले में एक थानेदार से भी बात की गई लेकिन उसने पल्ला झाड़ लिया
मूल खबर : news18

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*