कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कल भी जिस तरह से योगी सरकार ने जिस तरह से एक और कायस्थ विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के पर कतरे हैं उसके बाद लगता नहीं है की अरुण कुमार को कोई राहत मिल पायेगी I २०२२ के चुनाव से पहले अब योगी आदित्यनाथ किसी भी प्रकार के आरोपियों को साथ रखने के मूड में नहीं है I बहराल इस मसले पर जल्द विधायक अरुण कुमार का कोई भी वेर्जन उपलब्ध नहीं हो सका है I अगर उनका कोई वर्जन मिलेगा तो कायस्थ खबर ज़रूर उसको अपने पाठको के सामने लाएगाज़रूर पढ़े : सीएम योगी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह के पर कतरे, स्वास्थ्य मंत्री की जगह खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बने
अब बरेली के कायस्थ विधायक अरुण कुमार की जा सकती है सदस्यता, नगर निगम को नियम विरुद्ध अपने पैट्रोल पम्प से डीजल सप्लाई का आरोप
उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के विधायक अरुण कुमार की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है I एक न्यूज़ चैनेल पर आयी रिपोर्ट के अनुसार विधायक अरुण कुमार नगर निगम को नियम विरुद्ध अपने पैट्रोल पम्प से डीजल सप्लाई का आरोपी बताये जा रहे है I जिस पर उनके विरोधी पार्षद ने उनकी शिकायत गवर्नर से कर दी है I चैनेल की माने तो गवर्नर ने इस पुरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए है
वहीं विधायक अरुण कुमार चैनेल के एडिटर से बात में सवालो से बचते दिखने की कोशिश कर रहे है I वो यहाँ तक कहते दिख रहे हैं कि आप अपनी स्टोरी में कह दीजिये की विधायक जी का फ़ोन नहीं उठ रहा है I ऐसे में ये सवाल बड़ा होता दिख रहा है की क्या वाकई बरेली शहर के कायस्थ विधायक की सदस्यता जाने वाली है या विधायक की फिलहाल जोड़तोड़ में लग गये है