Home » चौपाल » सोशल मीडिया ने बेरोजगारों को कायस्थ समाज का नेता बना दिया है, जो खुद दिशाहीन है वो समाज को दिशा कैसे दें

सोशल मीडिया ने बेरोजगारों को कायस्थ समाज का नेता बना दिया है, जो खुद दिशाहीन है वो समाज को दिशा कैसे दें

आज सुबह सुबह एक व्हाट्सअप्प ग्रुप में विवाद देखा, हैरानी हुई की कायस्थ समाज के एडमिनो को जोड़ कर बनाये ग्रुप में जंग जारी थी I एक ७० साल के आदमी के लिए ३० साल के लड़के के अभद्र कमेन्ट जारी थे I हमने देखा की ये कमेन्ट इसलिए थे की वो बुजुर्ग एक कायस्थ समाज के युवाओं की शादी हेतु एक वैवाहिक पोर्टल चलाते है तो उन पर आरोप लगाये जा रहे थे की वो कायस्थ समाज से पैसा कमा रहे है   ऐसे में जब कोई सही तरीके से कार्य करता है तो उसे सब कुछ मुफ्त में चाहने वाले कैसे कैसे बात करते है आप भी देखे

पोस्ट जिस पर मुफ्त खोर , बेरोजगारों को आपत्ति है

अब ये इस समाज के लोगो की मानसिकता है I एक सज्जन जो खुद समाज में बीते ५ साल से एक्टिव नहीं है बस व्हात्सप्प पर है दावा करते है की दूसरा व्यक्ति को १० साल से जानते है I उस पर एक लड़का जो बेरोजगार है,  जिनकी शादी नहीं हुई है जिसकी एक मात्र उपलब्धि ये है की वो कई व्हात्सप्प ग्रुपों में भूतपूर्व  एडमिन रह चूका है वो किसी के भी प्रोफेशनल तरीके को लूटपाट बता रहा है ऐसे कायस्थों ने खुद जिंदगी भर कुछ नहीं किया है ऐसे ही व्हात्सप्प पर नेता गिरी की है I उनको नहीं पता है की कोई भी उपक्रम चाहे वो व्यवसाय हो या संस्था चलने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है  

बिना रनिंग कास्ट के आप कैसे कोई संस्था या वय्वापार चला सकते है I पर कायस्थों को सब कुछ मुफ्त चाहए I कभी जिन्गदी में कुछ देना सीखा ही नहीं है दें भी कहाँ से सोशल मीडिया पर या अतो अधिकाँश बेरोजगार युवा है या रिटायर बुजुर्ग I दोनों के ही पास भरपूर समय है यहाँ बैठ कर ग्रुप बनाने के I

कई बुजुर्गो ने शादी के ग्रुप बना लिए है बिना ये सोचे की उनका दुरुपयोग  गलत लोग कैसे कर रहे है I किसी भी प्रोफेशनल वेबसाइट पर आपका फोटो उसके वाटरमार्क के साथ आते है यानी उसके साथ फोटोशोप करके उसका अश्लील साइटों पर दूरउपयोग नहीं किया जा सकता है जबकि सोशल मीडिया पर जारी लडकियों के फोटो के साथ सब उच्च हो सकता है I पोर्न उधोग ऐसे फोटो को १ रूपए के हिसाब से खरीद लेता है I ताकि इन फोटो को मार्फ़ करके अश्लील फोटो बनाये जा सके और उनको दिखा कर युवाओं को आकर्षित किया जा सके अब आते हैं इसके अगले  चरण पर , प्रोफेशनल वेबसाइट में आपको जिस भी व्यक्ति की सम्पर्क डिटेल चाहए वो आपको एक बार में एक ही मिलती है वो भी सम्बंधित व्यक्ति की हाँ के बाद यानी आपके फ़ोन , एड्रेस सभी सुरक्षित है I जबकी सोशल मीडिया पर जारी ग्रुपों में आपके फोन नम्बर , पता और बाकी जानकारी बिना किसी फ़िल्टर के सबके लिए उपलब्ध है I कोई भी व्यक्ति उस जानकारी  के बेस पर इन सूचनाओं का गलत यूज कर सकता है I

अब बात आती है  उपर दिए प्रकाश श्रीवास्तव जैसे संस्कारी हीन लडको के किसी भी बुजुर्ग से बद्तईजी से बात करने पर तो सोशल मीडिया पर आपको पता नहीं है की कौन क्या है , इन युवाओं को खुद के लिए रोजगार चाहए पर नहीं मिल रहा है तो जो किसी भी जरिये से कुछ कमा  रहे है उसको ऐसे युवा अनाप शनाप बोलते है

समझदारी की बात ये होनी चाहए की ऐसे सभी प्लेटफार्म जो किसी कायस्थ के द्वारा  व्यवसायिक तोर पर आपको कोई सेवा दें रहे है उनको आपको आप्गे प्रमोट करना चाहए I प्रकाश जैसे सभी लोगो को ये समझना ज़रूरी है की बेरोजगारी के इस दौर में आखिर कोई तो है तो किसी भी साधन से अपना सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर रहा है I उसको भला भूरा कहने से आपको कुछ नहीं मिल रहा है हाँ आप एक आगे बढ़ते कायस्थ को ज़रूर रोकने के असफल प्रयास कर रहे है

कायस्थ समाज को ये समझना होगा की आपस में वयाव्पार करना कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि व्यापार करेंगे तो ही समाज आगे बढ़ेगा I किसी भी देश , समाज की आर्थिक प्रगति के कारण ही समाज मजबूत होता है और परस्पर जुड़ कर भी रहता है , आप इसको मारवाड़ी , पंजाबी और सरदारों से सीख सकते है

वहां एक उनके समाज का व्यक्ति अगर कुछ करता है तो उसको  लोग प्रमोट करते है ना की उनको भला बुरा कहते है I अग्रवाल समाज का नियम है की कोई नया अग्रवाल उनके शहर में आता है तो उसको एक रूपए और एक ईट दी जाती थी ताकि उनको रहने और व्यापार करने के लिए बेसिक सहायता दी जा सके I

सामाजिक सम्हुकिता को सीखे I १० या १००० लोगो मिल कर छोटे छोटे सहयोग से नए १०० संपन लोग खड़े कर सकते है , सहायता केवल  चंदा जमाकर मदद करने का नाम नहीं है , सहायता लोगो को उनके साभिमान के साथ उनको  उनके रोजगार में आगे बढ़ाने का नाम भी है I कहते है किसी  भूखे के लिए खाने की वयवस्था करने से बेह्टर है उसको खुद कमाने लायक बना दो

अपनी सोच बदलिए I और अगर कायस्थ समाज का कोई भी व्यक्ति कुछ भी प्रोफेशनल /व्यवसायिक काम कर रहा है तो उसको आगे बढ़ाए नाकि उसको समाज से पैसा कम रहा है , लुट रहा है  जैसे बातो से हतोत्साहित करें I समाज का मोहोल सकारात्मक रखिये तब समाज आगे बढ़ेगा

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*