लव जेहाद को इनकार से मारी गयी कायस्थ लड़की : दिल्ली में सरफिरे आशिक मुनाजिर ने दिन दहाड़े प्रीती माथुर की हत्या
कायस्थ खबर डेस्क I दिल्ली में फिर एक बार कायस्थ सुरक्षित नहीं है I साल भर पहले अंकित सक्सेना की सरे आम हत्या के बाद इस बार निशाना बनी है प्रीति माथुर I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार भोगल मार्केट में एक लड़की 'बचाओ--बचाओ' चिल्ला रही थी और रास्ते पर खुद को बचाने की भरपूर कोशिश भी कर रही थी लेकिन सैकड़ों लोगों के बीच और निजामुद्दीन थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक लड़की की हत्या कर दी गई
मार्केट के लोगों का कहना है कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक लड़की 'बचाओ-बचाओ' चिल्लाती दौड़ रही थी. इतनी देर में पीछे से आए एक लड़के ने उस पर चाकू से लगातार वार किए. जब लोगों ने नजदीक जाने की कोशिश की तो उसने चाकू लहरा कर डराया. उसके बाद लड़की का गला काट दिया आसपास के लोगों ने लड़की को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी ज्यादा खून बहने की वजह से मौत हो चुकी थी. दूसरी ओर लोगों ने आरोपी को डंडे मार कर काबू किया. वह भी अस्पताल में भर्ती है.
लड़की की पहचान प्रीति माथुर के रूप में हुई लड़का मुनाजिर उसके गहर के पास ही रहता था I २० साल की इस लड़की ने पिछले महीएँ ही नौकरी करनी शुरू की थी उसके बीमार पिता ने बताया उन्हें जब से हार्ट अटैक आया था तब से प्रीति उनका पूरा ध्यान रख रही थी. अपनी पहली सैलरी भी प्रीति ने अपने मां और पिता को दे दी थी
हमेशा की तरह दिल्ली के कायस्थ संगठन घटना पर शांत है और उनके बोलने की कोई उम्मीद भी नहीं है I चनावो के समय भाजपा को देश हित में वोट की अपील करते नजर आयेंगे I