Home » मुख्य समाचार » राजनीति से क्लीन बोल्ड हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी विरोधी कायस्थ राजनेताओ की बुलाई बैठक, कायस्थों के लिए खुल कर सामने ना आने वाले शत्रु अब दलित, आदिवासी और मुसलमानों के साथ मिलायेंगे कायस्थ समाज के कदम

राजनीति से क्लीन बोल्ड हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी विरोधी कायस्थ राजनेताओ की बुलाई बैठक, कायस्थों के लिए खुल कर सामने ना आने वाले शत्रु अब दलित, आदिवासी और मुसलमानों के साथ मिलायेंगे कायस्थ समाज के कदम

कायस्थ खबर डेस्क I लोकसभा चुनाव में रविशंकर प्रसाद से बुरी तरह हारे शत्रुघ्न सिन्हा अभी भी हार मानने को तैयार नहीं दिख रहे है I सूत्रों की माने तो शनिवार को दिल्ली में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने आवास पर बीजेपी विरोधी नेताओं की एक मीटिंग बुलाई जिसमे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोग भी मौजूद रहे I मीटिंग में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कान्त सहाय के अलावा , मथुरा से पूर्व विधायक प्रदीप माथुर , पूर्ण राज्य सभा सांसद पवन वर्मा , कानपुर से पूर्व विधायक सतीश निगम  और जनता दल यूनाइटेड के राजीव रंजन ने इस बैठक में शिरकत की I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जरिये इन नेताओं ने कायस्थ आदिवासी और मुसलिम लोगो को लेकर बीजेपी के विरोध में एक नए राजनैतिक दल की संभावनाओं पर विचार किया I इसके साथ ही अखिल  भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक के तोर पर जुड़ने की सहमति भी दिखाई I हालाँकि कायस्थ समाज के लोगो ने इसको लेकर सवाल उठाये हैं अखिल भारतीय कायस्थ  मह्सभा के संरक्षक बन्ने के मामले पर तंज करते हुए पटना के ही एक युवा कायस्थ ने कहा की शत्रुघ्न सिन्हा कभी कायस्थों के नेता के तोर पर खुद को प्रदर्शित नहीं करते है I आर के सिन्हा की तरह वो कभी सार्वजानिक मीडिया के सामने खुल कर कायस्थों की बात नहीं करते है I ऐसे में पटना से चुनाव हारने के बाद उनक आखिल भारतीय कायस्थ महासभा का संरक्षक बन्ने का दांव कायस्थों के साथ धोखा ही है I वहीं रविशंकर प्रसाद कैम्प के युवा बीजेपी कायस्थ नेता ने शत्रुघ्न सिन्हा के इस कदम पर तंज कसते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा अगर यही काम ५ साल पहले कायस्थों के साथ किये होते तब उनका ये हाल ना होता I शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा कायस्थों के काम करने की जगह मुठ्टी भर लोगो के बीच घिर कर रह गये I जिसका परिणाम उन्होंने इस चुनाव में देख लिया KADAM की ABKM की रणनीति समाज के लिए घातक वहीं ABKM की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बहाने हो रही इस मीटिंग पर कायस्थ समाज के लोगो ने सवाल उठाये है I लोगो का कहना है की आखिर ABKM सामाजिक संगठन होने के चलते कैसे किसी पार्टी विशेष की विचारधारा पर काम कर सकता है I और अगर यही इनका काम है तो किस मुह से ये अमित शाह के पास कायस्थों के लिए टिकट मागने गये थे I राजनैतिक दलों के पास आज कल सब जानकारी रहती है ऐसे में सामाजिक संगठन अपनी मर्यादा बनाए रखे I दो नावो में पैसे रखने से उनका असर कम हो जाता है वहीं ABKM की इस बैठक में लखनऊ दारुल शिफा स्थित कार्यालय के किराए का 2.५ लाख रूपए का एरियर भी होने की बात सामने आयी है I बताया जा रहा है की एके श्रीवास्तव के अध्यक्ष के समय से ही ये पेंडिंग है I और अब जब इसके महामंत्री  विश्नेवमोहन कुलश्रेष्ठ  नए अध्यक्ष नयी कार्यकारणी  भी बना ली तब भी आज तक इनका भुगतान नहीं किया गया I कायस्थ समाज के सबसे बड़े संगठन के नाम पर इतनी बड़ी देनदारी की खबर आते ही लोगो की प्रतिक्रियाये भी आनी शुरू हो गयी है I कायस्थ वृंद के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव कहते है बीते १० सालो में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा विवादों और भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बन गया है I पूर्व में इसके महमंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने इन्ही उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव पर गबन के आरोप के मुक़दमे किये हुए थे I बाद में किन बातो को लेकर सुलह हुए किसी को नहीं पता चला I ऐसे में अब  स्वर्गीय एस एस लाल के समय आवंटित हुए इस आफिस के उपर लाखो का एरिअर बाकी है तो ये कायस्थ समाज के लिए बेहद शर्म की बात है वहीं नाम ना छापने की शर्त पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के ही एक पूर्व कार्यकर्ता ने कहा की असल में ABKM के खातो की जांच होना ज़रूरी है I क्योंकि पैसा कहाँ आ रहा है कहाँ जा रहा है किसी को कुछ नहीं पता है I संस्था का ऑडिट रिपोर्ट इसकी वेबसाइट पर कभी नहीं होती है I हिसाब मागने वालों को संस्था से बहार निकाल दिया जाता है ABKM मात्र १० लोगो के बीच बंदरबाट का खेल हो गयी है कायस्थ खबर इसके लिए वर्तमान में  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एके श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की है हालाँकि उनक फ़ोन नहीं लग पाया है I कायस्थ खबर के पास ABKM के नेताओ का कोई पक्ष आएगा तो वो इसे ज़रूर अपने पाठको के सामने रखेंगे    

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*