Home » मुख्य समाचार » क्या सेना के शहीदों के नाम पर ५ लाख ५१ हजार के चेक देने का घोटाला कर गयी राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी, बनारस के सिद्धार्थ का पार्टी अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप

क्या सेना के शहीदों के नाम पर ५ लाख ५१ हजार के चेक देने का घोटाला कर गयी राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी, बनारस के सिद्धार्थ का पार्टी अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप

कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में बीते सालो में कई लोगो ने अपने बनाए राजनैतिक दल को कायस्थ समाज के राजनैतिक दल कह कर  भावनात्मक शोषण करने की तमाम कोशिशे की है I ऐसी ही एक कहानी सामने आ रही है  लखनऊ से संचालित और manoj श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पार्टी राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी की I

बड़ी बात : कायस्थों की राजनैतिक पार्टी कहने वाले लोगो से सावधान रहे है ये लोग सबसे पहले आपका ही शोषण करेंगे

सोशल मीडिया पर इसके टिकट पर बनारस से चुनाव लड़ने का दावा करने वाले सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पैसे के लें दें के साथ घोटालो के तमाम आरोप लगाए है I बकौल सिद्धार्थ इस साल के आरम्भ में पुलवामा हमने के बाद वायु सेना के पाकिस्तान जाकर एयर स्ट्रीक करने के बाद चुनावों में राजनैतिक लाभ लेने के लिए राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के राष्ट्रे अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने आनन् फानन में ५ लाख ५१ हजार की राशि का चेक वे सेना को दें एकी घोषणा की I जिसका वाकायदा स्थानीय  समाचार पत्रों में समाचार भी छपवाया गया और उसका राजनैतिक लाभ मिल सके इसकी पुरे कोशिश की गयी अब जब चुनाव समाप्त हो गये तो राजनैतिक दल के नाम पर जुड़े इन लोगो की आपसी फुट सामने आ गयी है I बकौल सिध्रथ manoj श्रीवास्तव ने चेक तो काटा लेकिन उसको कभी क्लीयर नहीं करवाया है I सोशल मीडिया में आये इस खुलासे के बाद राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के manoj श्रीवास्तव और सिद्धार्थ के बीच गरमागरम बात चीत हुई , जिसके बाद सिद्धार्थ ने आरोप लगाए की manoj श्रीवास्तव उसको उसके परिवार को लेकर तमाम धमकिय दे रहे है I सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ ने you tube पर विडियो भी डाला है जिसमे उन्हें उनके परीवार के नाम पर चुप कराया जा रहा है कायस्थ खबर ने जब इसको लेकर मनोज श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने सिद्धार्थ के बिजनेस में हुए नुक्सान को लेकर उसके मानसिक बीमार होने के बातें की लेकिन वो ये नहीं बता पाए की आखिर ५ लाख ५१ हजार के चेक के क्लीयर ना होने के सिद्धार्थ के आरोप पर उनका क्या कहना है I वहीं राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी तो अध्यक्ष के एक कदम आगे निकले उन्होंने कायस्थखबर   पर  सवाल पूछने पर उस पर विरोधियो से मिले होने के आरप लगा दिया पर ये नहीं बता पाए की आखिर वो ५ लाख ५१ हजार के घोटाले पर क्यूँ नहीं बोल पा रहे है वही कायस्थ समाज सेवी अम्बुज सक्सेना ने जब फ़ोन पर उनसे पूछ तो उन्होंने अलग ही कहानी बता दी I आप भी देखिये अम्बुज जी ने क्या लिखा कायस्थ खबर ने पहले भी राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के हर चनाव से पहले चुनाव लड़ने और बाद में एक भी सीट पर चुनाव ना लड़ने पर भी सवाल उठाये है I आपको बता दें कायस्थ की पार्टी कह कर हर चुनाव में इनका यही काम होता है I उसके बाद इनके पार्टी के बैनर पर कोई चुनाव नहीं लड़ा जाता है जिस्स्से ना सिर्फ कायस्थ समाज का नाम तक खाराब होता है बल्कि  वायु सेना को चेक देने की घोषणा करके उसको ना देने के आरोप के बाद तो ये देश के साथ भी गद्दारी करने जैसा हो गया है ऐसे में बड़ा सवाल अब राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के सामने ये है की उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज के सामने या तो सिद्धार्थ द्वारा लगाए गये  आरोपों को गलत साबित करें और साफ़ करे की सेना को ५ लाख ५१ हजार रूपए उनकी पार्टी के अकाउंट से गए है या फिर समाज और देश से किये इस फ्राड के लिए माफ़ी मागें कायस्थ समाज को भी ऐसे लोगो का सच सामने लाने की ज़रूरत है , आर किसी भी कायस्थ के पास इनसे सम्बंधित कोई जानकारी है तो वो कायस्थ खबर को भेज सकताहै ताकि इन लोगो की सच्चाई सामने लाइ जा सके

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*