बिग ब्रेकिंग : कायस्थ पाठशाला चुनाव में टीपी सिंह का नामांकन निरस्त, इलाहाबाद में बड़ी हलचल
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के रिटर्निंग आफिसर प्रमोद कुमार ने आखिर वो पत्र जारी कर दिया जिसका आज पूरा प्रयागराज ( पूर्व नाम इलाहाबाद ) कर रहा था I कुल 9 प्रत्याशियों ने नामाकन किया था जिसमे से वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह का नामांकन आज निरस्त कर दिया गया है I
इस प्रकार अब अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , दीपक कुमार , डॉ सुशिल कुमार सिन्हा , कल्पना श्रीवास्तव , कुमार नारायण , प्रीती श्रीवास्तव , रजनी कान्त श्रीवास्तव और डा विवेक श्रीवास्तव ही चुनाव लड़ेंगे I
इसके साथ ही इस पुरे चुनाव की दिशा भी अब बदल गयी है क्योंकि अभी तक चुनाव को जितेन्द्र नाथ सिंह और तेज प्रताप सिंह के बीच मानी जा रही थी लेकिन आज हुए इस फैसले के बाद चुनावी समीकरण फिलहाल किस करवट बैठेंगे वो अब समय ही बताएगा