कायस्थ खबर डेस्क I भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री कायस्थ रत्न लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास, वाराणसी मे निर्मित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्राहलय के लोकार्पण समारोह किया गया I भव्य आयोजन के बीच राज्यपाल व सीएम योगी ने लाल बहादुर शास्त्री एवं उनकी पत्नी ललिता शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम में शास्त्री जी के पुत्र सुनील शास्त्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी हुए समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी को देश को खाद्यान के मामले में आत्म निर्भर करने और 1965 की जंग में गौरवशाली जीत के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये शास्त्री स्मृति लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगा।
Home » मुख्य समाचार » यूपी सरकार की पहल : वाराणसी में शास्त्री जी के पैतृक आवास पर लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्राहलय का लोकार्पण