कायस्थ पाठशाला के चुनाव के लिए नामाकन आज से शुरू, ६ अक्तूबर होगी आखरी तारिख
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इसको लेकर सरगर्मियां बदती जा रही है आज से विधिवत कायस्थ पाठशाला के चुनाव के लिए नामाकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है I जो रोजाना १० बजे से ४ बजे तक होगी I नामांकन की आखरी तारिख ६ अक्तूबर राखी गयी है इस कार्य के लिए हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव एवं रवि श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है , लोग इनके पास फ़ार्म ले सकते है तथा भर कर जमा कर सकते है
पाठशाला के महामंत्री एस डी कौटिल्य के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए जमानत राशि ५०००० रूपए है तथा कार्यकारणी चुनाव के लिए १०००० रूपए है जिसके लिए इच्छुक प्रत्याशियों को डिमांड ड्राफ्ट कायस्थ पाठशाला में जमा करना होगा I
गौरतलब है की पिछले महीने ही पाठशाला की आम सभा में आईपीएस प्रमोद कुमार को चुनाव अधिकारी तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया था I जिसको लेकर विवाद भी हुआ था , आम सभा में वर्तमान अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने का दावा कर रहे डा विवेक एवं डॉ शुशील के सुझावों और आपत्तियों को खारिज कर दिया था जिसको लेकर बाद में वरिष्ठ वकील एवं पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह ने वर्तमान अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे