Home » मुख्य समाचार » कायस्थ पाठशाला : इतिहास एवं विकास (पंचम भाग ) – टीपी सिंह की नजर से, बिहार की तमाम सम्पत्तिया हजारों बैनामो के द्वारा चौधरी परिवार के वारिसो ने बेच दी और सारे न्यासी बन्धु शान्त बैठै रहे।

कायस्थ पाठशाला : इतिहास एवं विकास (पंचम भाग ) – टीपी सिंह की नजर से, बिहार की तमाम सम्पत्तिया हजारों बैनामो के द्वारा चौधरी परिवार के वारिसो ने बेच दी और सारे न्यासी बन्धु शान्त बैठै रहे।

मेरे महामंत्री एवं अध्यक्षीय काल मे कायस्थ पाठशाला मुख्यालय मे उपलब्ध अभिलेखो के आधार पर मै निम्न आख्या दे रहा हूँ।और इससे सम्बंधित यदि किसी को साक्ष्य देखना हो तो वह मेरे पास उपलब्ध हैं और यदि कोई त्रुटि हो तो उसका स्वागत है। जिससे कि आख्या मे उचित सशोंधन किया जा सके।

टीपी सिंह (तेज प्रताप सिंह ) 

ज़रूर पढ़े : कायस्थ पाठशाला : इतिहास एवं विकास (चतुर्थ भाग ) - टीपी सिंह की नजर से, बिहार की तमाम सम्पत्तिया हजारों बैनामो के द्वारा चौधरी परिवार के वारिसो ने बेच दी और सारे न्यासी बन्धु शान्त बैठै रहे।

पंचम चरण

1÷मै आपका ध्यान न्यायमूर्ति शंकर शरण जी के उस बयान की की आकर्षित करना चाहता हु जो कायस्थ समाचार मे निम्न प्रकार से प्रकाशित हुई थी। "There has been prolonged and betterly fought litigation. ..................when he won in the privy council, the estate was handed back to us .this was in the year 1937. Now the question we trustees have consider is whether thakur Vishwanath singh and Thakur Shiv nath singh or one of them, having challenged the suit and fought every inch of ground should be elected by us to take over the trust estate and manage it for us. The trust deed gives the preference over stranger and relation of chaudhary saheb for appointment as member- in-charge. But having involved the pathshala in enormous worry and expense over a protracted litigation costing us a very large of sum of money -in which we had to beg every pie for the litigation -do they deserves our confidence........ I look back in anguish at the way the community had to suffer during the day of litigation. What if we have any misunderstanding with these gentlemen in the future ? is the handing over the Estate to these very gentlemen who dragged us up to the privy council, *to advantage of the trust'? *" let the trustees think furiously and dispassionately. We are answerable to the community. let us not fail our brothren and be untrue to our trust

कायस्थ पाठशाला के इतिहास के संदर्भ में पूर्व अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह के लिखे जानकारी को कायस्थ खबर यथास्थिति में प्रकाशित कर रहा है I किसी भी ऐतिहासिक जानकारी के लिए सही या गलत के लिए कायस्थ खबर ज़िम्मेदार नहीं है I

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*