Home » मुख्य समाचार » चुनावी समाचार » अब कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष पर पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह का तंज : उन लोगों को भी बधाई देना चाहता हूँ जो कायस्थ समाज की बात करते है और सभा में गुंडो को कायस्थों को पिटवाने लाते है

अब कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष पर पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह का तंज : उन लोगों को भी बधाई देना चाहता हूँ जो कायस्थ समाज की बात करते है और सभा में गुंडो को कायस्थों को पिटवाने लाते है

कायस्थ खबर डेस्क I पिछले रविवार हुई आम सभा की बैठक में हुए कामो पर चर्चा तो हुई ही लेकिन उसके साथ ही कई विवादों पर भी चर्चा रुक नहीं रही है I अभी तक लोग दबी जुबान में कायस्थ पाठशाला की सभा में गैर कायस्थों के होने पर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब कायस्थ पाठशाला के ही पूर्व अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने आखिर कार सबके सामने इसे लिख ही दिया I जिसके बाद से ही त्यौहार के चलते शांत रहने की  जगह फिर से  चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है I  इलाहबाद में चर्चा शुरू हो गयी है की टीपी सिंह के इस तरह सामने आने का मतलब साफ़ है की वो चुनाव में लड़ने की सभी तैयारी पूरी कर चुके है I और अगर ऐसा है तो तमाम दावे ठोक रहे चेहरों के समीकरण बदल सकते है I यूँ भी  अब तक की खबरों के अनुसार विवादस्पद प्रत्याशी डॉ विवेक भी सभी से कहते रहे है की अगर टीपी सिंह जी चुनाव में उतरेंगे तो वो  भी अपना दावा वापस ले लेंगे I सोशल मीडिया पर लिखे अपने वक्तव्य में पूर्व अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने वर्तमान अध्यक्ष की कार्य शैली और गैर बिरादरी के लोगो की उपस्थिति पर तीखे सवाल उठाये I उन्होंने कहा मेरा सभी प्रत्याशियों  को सुझाव है कि पहले इलाहबाद या बाहर से काम से कम १०० गुंडो का इंतजाम करिये। उन्होंने जितेन्द्र नाथ सिंह के पुत्र सौरभ पर इन सब को संचालित करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा आप जो करे मेरा वादा है मैं इस गुंडागर्दी से ट्रस्ट को बचाऊँगा और चौधरी गार्डन की कमायी वापिस ट्रस्ट में लाऊंगा। अभी क़ानून इस देश में हैं   टीपी सिंह के बयान को हम नीचे दे रहे है I भाषा की वर्तनी शुद्ध कर दी गयी है

मेरा सभी प्रत्याशियों को सुझाव है कि पहले इलाहबाद या बाहर से कम से कम १०० गुंडो का इंतजाम करिये। जैसा कि हाल की हुईं आम सभा में जो गुंडई हुई है और इलाहबाद का शातिर गुंडा गद्दु खान और बच्चा यादव जिसका नेतृत्व सौरभ सिंह पुत्र जितेन्द्र नाथ सिंह कर रहे थे और साथ में आनंद श्रीवास्तव  तमाम बाहरी आदमीं को लेकर आए थे और जिस तरह से डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव का प्रस्ताव निर्वाचन अधिकारी के सम्बन्ध में दिया गया फेंक दिया गया तो आप क्या चुनाव की तैयारी  कर रहे हैं। सभी न्यासी भाइयों से अनुरोध है की चौधरी परिवार के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़े और इस गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाये। मुंशी अम्बिका प्रसाद प्रिवी काउन्सिल तक लर कर चौधरी परिवार से इस ट्रस्ट को छुड़ा कर लाए थे। आप जो करे मेरा वादा है मैं  इस गुंडागर्दी से ट्रस्ट को बचाऊँगा और चौधरी गार्डन की कमायी वापिस ट्रस्ट में लाऊंगा। अभी क़ानून इस देश में हैं

मैं  उन लोगों को भी बधाई देना चाहता हूँ जो कायस्थ समाज की बात करते है और सभा में गुंडो को कायस्थों को पिटवाने लाते है। यदि दम और गर्व है तो कायस्थ पाठशाला की ज़मीन पर ग़ैर बिरादरी के लोगों ने जो छीतपुर और अहिराना में क़ब्ज़ा कर रखा है उसको छुडाये । मैंने  तो अहिराना की ज़मीन जब मैं सेक्रेटेरी था और शक्तिशाली पंडितो से जॉनसेनगंज  की १६ दुकाने खाली कराकर ८२ दुकाने बनवाए हैं जो आज ३ लाख से ऊपर का किराया दे रहे है।

टीपी सिंह

कायस्थ खबर कायस्थ पाठशाला से जुड़े नयासियो तक सीधे खबरे पहुँचने के लिए उनसे डिटेल जमा कर रहा है ताकि सभी खबरे उनके व्हाट्स आप तक पहुंचाई जा सके साथ ही इलाहाबाद में चुनाव के समय कायस्थ खबर द्वारा होने वाले कार्यक्रम में भी उनको आमंत्रित किया जा सके

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*