टीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं के प्रेम और सम्मान को किया प्रणाम, कार्यकारी अध्यक्ष की जगह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक बने
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इन दिनों लगातार चर्चा में है I बीते दिनों कायस्थ खबर ने कायस्थ पाठशाळा के पूर्व अध्यक्ष और इलाहबाद से वरिष्ठ वकील टीपी सिंह केकार्यकारी अध्यक्ष के लिए सबसे लोकप्रिय नाम होने की खबर दी थे और बताया था कि आखिर क्यूँ कायस्थ समाज के लोग उनको महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष के तोर पर देखने के इच्छुक है
लेकिन इसके बाद टीपी सिंह ने कायस्थ खबर से एक विशेष बातचीत में बताया की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए वो चाहते है की कोई युवा चेहरा सामने आये I वो इसके जगह संरक्षक बन कर खुश होंगे I उन्होंने कास्याथ समाज से मिले सम्मान और प्रेम के साथ आयी अपेक्षाओ के लिए भी धन्यवाद दिया I
इसके साथ ही उन्होंने साफ़ किया की वो कानूनी रूप से सही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ ही हमेशा तह और आगे भी रहेंगे I गौरतलब है की परसों से ही कायस्थ खबर की खबर के बाद लगातार उनको लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में हलचल बढ़ गयी थे I उनके कद और वहूद को देखते हुए कोई भी उनसे कुछ कहने की स्थिति में नहीं था लेकिन उन्होनेखुद ही आगे आकर सबकी समस्या को सरल कर दिया
इसके बाद आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में उन्हें संरक्षक बनाये जाने की घोषणा की गयी I