कायस्थखबर के ३ साल पुरे : ३ साल में विश्वभर के 5 करोर कायस्थों की एक मात्र आवाज़ बना
नमस्कार बंधुओ
आज कायस्थ खबर को ३ साल पुरे हो गए है आज से ३ साल पहले इसकी शुरुआत सबको एक साथ खबर देने के एक उद्देश्य से की गयी थी ताकि डिजिटल वर्ल्ड में कोई एक ऐसा मुखपत्र हो जो कायस्थ समाज बातें मुखरता से सबके सामने रख सके I ३ साल पहले बना एक विचार आज अपने विशाल पाठको के साथ कायस्थ समाज की प्रमुख आवाज़ बन चूका है आज कायस्थ समाज के सक्रीय लोगो में शायद ही कोई हो जो कायस्थ खबर को जानता ना हो या इसको मानता ना हो
लोग कायस्थ खबर से सहमत होते है असहमत भी होते है , कायस्थ खबर को प्यार करते है और नाराज भी होते है लेकिन हमें ख़ुशी है कि इस सबके बाद भी कायस्थ खबर को रोजाना एक बार ज़रूर देखना आज कायस्थ समाज के लोगो की एक आदत बन चूका है
कायस्थ समाज के लोगो के इसी प्यार और विश्वाश को बनाए रखने की बड़ी ज़िम्मेदारी हमें इसके प्रति और भी संजीदा बनाती है
कायस्थ खबर निरंतर इसको समाज के लिए उपयोगी बनाने के प्रयास में लगा हुआ है और जल्द ही हम आपको कुछ नयी खुश खबरियां भी देंगे I
कायस्थ खबर को कुछ लोग प्यार के साथ साथ विज्ञापन और सब्क्रिप्शन के रूप में सहयोग भी देते है हम उन सभी के भी आभारी रहते है I कोई भी संस्थान ऐसे सहयोग के बिना नहीं चल सकता है I
समय समय पर हमें लोगो के विचार प्राप्त होते है जिसमे इसको बेहतर बनाने लेकर सुझाव दिए जाते है I हमारे सीमित संसाधनों में जितना संभव हो पाता है हम प्रयास करते है की हम उसे समय से पूरा कर दें I
आज ३ साल पुरे होने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है की जैसे बच्चे ने खड़ा होकर चलना शुरू कर दिया है I हालांकि आज कायस्थ खबर के प्रतिस्पर्धा में आये सभी पोर्टल लगभग बंद हो चुके है या बंद होने के कगार पर ही है लेकिन हमें ख़ुशी है हम आपके प्यार और सहयोग से इसको निरंतर चला रहे है I और आगे भी आपके प्यार और सहयोग से चलते रहेंगे
आपका
आशु भटनागर
प्रबंध संपादक
कायस्थ खबर