अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का बड़ा ऐलान, संत और गुरु परंपरा से न होने पर तीसरी लिस्ट में स्वामी चक्रपाणी को बताया फर्जी संत
कायस्थ खबर डेस्कI आज इलाहाबाद से स्वामी चक्रपाणी के लिए बुरी खबर आई I अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक ने इलाहाबाद से फर्जी संतो की आज तीसरी लिस्ट जारी की गयी जिसमे स्वामी चक्रपाणी का नाम शामिल है I किसी संत और गुरु परंपरा से न होने पर परिषद ने फर्जी बाबाओं की तीसरी लिस्ट में चक्रपाणि महाराज और आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम डाला है। कायस्थ समाज से आने वाले गाजियाबाद में दाऊद इब्राहिम की कथित कार को जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि महाराज ने गोरखपुर में लोकसभा उप चुनाव में हिंदू महासभा की तरफ से मैदान में उतरने की घोषणा की थी। अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज अक्सर ही विवादित को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।