Home » मुख्य समाचार » तो क्या फूलपुर में rjp से विजयश्रीवास्तव के चुनाव लड़ने की खबर अफवाह मात्र थी या कोई सौदेबाजी का नाटक

तो क्या फूलपुर में rjp से विजयश्रीवास्तव के चुनाव लड़ने की खबर अफवाह मात्र थी या कोई सौदेबाजी का नाटक

कायस्थखबर डेस्क I कायस्थ समाज की भावनाओं से खेलने के लिए समाज की राजनीति करने के लिए कई दल और समाजसेवी संगठन अपने दावे करते रहते है I ऐसे राजनैतिक दल व्हाट्स आप पर अपने दल की और से चुनाव लड़ने के दावे भी करते रहेते है लेकिन जब चुनाव में नामांकन की बारी आती है तो या तो इनके राजनैतिक दल के लोगो के पर्चे रद्द हो जाते है या वो दिखाई ही नहीं पड़ते है ऐसे ही किस्से को फिर से दोहरा दिया राष्ट्रवायपी जनता पार्टी के मनोज श्रीवास्तव ने I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार मनोज श्रीवास्तव के राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी की और से पिछले दिनों ओशल मीडिया में लगा तार दिया जा रहा था की फूलपुर लोकसभा सीट से उनकी पार्टी के सिम्बल पर विजय श्रीवास्तव प्रत्याशी होंगे जिनका चुनाव चिह्न स्लेट होगा प्रत्याशी और इस पार्टी के समर्थन में पार्टी से ही जुड़े एक युवा के कायस्थ न्यूज़ पोर्टल (कायस्थखबर नहीं ) ने बड़े बड़े दावे भी छपे की इससे बीजेपी को मुश्किल होगी I लेकिन आज कायस्थ खबर को चुनाव नामांकन वापस लेने से सम्बंधित सुचना  जिला सूचना कार्यालय इलाहाबाद द्वारा भेजी गयी I तो ये राज खुला की दरअसल इस पार्टी के नाम पर विजय श्रीवास्तव के नाम से शोर मचाने वाले प्रत्याशी ने कोई पर्चा भरा ही नहीं था

जिला सूचना कार्यालय इलाहाबाद द्वारा जारी सुचना को हम नीचे दे रहे है 

51-फूलपुर लोक सभा उप निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम के तहत नाम वापसी के दिन आज दो अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये जिनमें अपना दल के प्रेम चन्द्र, निर्दलीय में सुशीला सिंह थी।। चुनाव चिन्ह के आवंटन में भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को कमल, समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को साइकिल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के मनीष मिश्रा को हाथ, बहुजन मुक्ति पार्टी के कन्हैया लाल को चारपाई, अम्बेडकर युग पार्टी के कमला प्रसाद को डबल रोटी, राष्ट्रीय बन्धुत्व पार्टी के गणेश जी त्रिपाठी को गैस का चूल्हा, नेशनल डेम्रोक्रेटिव पीपुल्स फ्रंट के डी डी गुप्ता को प्रैशर कुकर, परिवर्तन समाज पार्टी के पत्रकार रईस अहमद खान को आटोरिक्शा, लोहिया संयुक्त समाजवादी पार्टी के रमेश कुमार को टैक्टर चलाता किसान, प्रगतिशील समाज पार्टी के वरूण देव पाल को हेलमेट, भारतीय कामगार पार्टी के शमशेर बहादुर पटेल को कप और प्लेट, भारतीय संगम पार्टी के सुधा पटेल को बल्ला, भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक के सुरेश चन्द्र उपाध्याय को डीजल पम्प चुनाव चिन्ह दिया गया। निर्दलीय अभ्यर्थियो मे अतीक अहमद को टेलीविजन, अशोक कुमार को बैटरी टार्च, डा नीरज को गैस सिलेण्डर, डा रमेश प्रकाश वर्मा को बाल्टी, राजेन्द्र प्रसाद को ट्रक, राजेश यादव को टेलीफोन, राम मनोहर सिंह को छडी, सर्वेश को एअरकंडीश्नर तथा हसन एखलाक उर्फ रिजवान रीवाँ को कांच का गिलास चिन्ह का आवंटन किया गया।।
इस सुचना के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या हर चुनावों कायस्थों की पार्टी और प्रत्याशी के दावे करके मनोज श्रीवास्तव कायस्थों की  भावनाओं से खेल रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं है की मनोज हर बार ऐसा करके राजनैतिक दलों के साथ कोई सौदेबाजी करते है ? आखिर क्या कारण है की विगत ३ वर्षो में बिहार , यूपी में हर बार सभी सीटो पर लड़ने का दावा करके आज तक एक भी सीट पर चुनाव नहीं लढ़ पाए है कायस्थ समाज हर बार बड़े राजनैतिक दलों में अपनी पूछ ना होने का जो रोना रोते है उसके पीछे कहीं मओंज श्रीवास्तव जैसे नेताओं की अति महत्वाकांक्षा तो नहीं है Iक्योंकि समाज की पार्टी होने का दावा करने वाले लोग अगर हर बार बड़े बड़े दावे करके पीछे हट जाते है तो इससे ना सिर्फ समाज की साख गिरती है बल्कि उन सैकड़ो युवाओं का भी मनोबल टूटता है जो निर्दलीय  चुनावों में खड़े होते है सवाल तो ये भी है कहीं ऐसा तो नहीं कायस्थ पार्टी के नाम पर मनोज श्रीवास्तव समाज , राजनैतिक दलों और चुनाव लड़ने के इच्छुक कायस्ठो से पैसा ले रहे हो I आज फूलपुर में प्रत्याशियों के वास्तविक स्थिति जारी होने के बाद ये सवाल लाजमी है और मनोज श्रीवास्तव सवाल के घेरे में हैं

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*