दिल्ली के एक युवा के हुए दोनों कूल्हे खराब – मदद के लिए आगे आये आप सब लोग, आगे इस युवा को हम सबकी जरूरत है।
आत्मीय साथियों,
कायस्थ युवान के विस्तार के चरण के दौरान एक युवा की आपबीती आयी है। युवा की उम्र है 27 वर्ष वो उम्र जब हम हम सभी अपने पैरों पर खड़े हो रहे होते हैं। उस उम्र में हमारे समाज का एक बच्चा निराश होकर टकटकी लगाए छत को देख रहा है।
दिल्ली के उस्मानपुर में रहने वाला एक 27 वर्ष का युवा अपने दोनों कूल्हे खराब हो जाने के कारण चलने में असमर्थ है।
घर मे एक मात्र आय का जरिया उसके भाई की नौकरी है जिस से उसे 10,000 की तनख्वाह मिलती है।
इस युवा के इलाज में दो लाख का खर्च आना है।
कायस्थयुवान 50,000 रुपये की सहयोग राशि से इस अपील को आपके साथ मिलकर २ लाख रूपए करने की अपेक्षा रख रहा है साथियो हम इस मदद में किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो इसलिए इस मुहीम को पुरे समाज को समर्पित कर रहे है , इसमें किसी को कोई क्रेडिट नहीं चाहिए आप सब इसे अपनी ही मुहीम बना सकते है
आप सहयोग की राशी युवा के पिता के खाते में जमा करा सकते हैं।
युवा का नाम इस हेतु सार्वजनिक नही किया गया है क्योंकि हम नही चाहते कि वो अपने ह्रदय पर कोई बोझ लेकर जिए।
खाता संख्या- 3913355004
खातेदार का नाम- श्याम श्रीवास्तव (पिता)
बैंक- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांच- दिल्ली आईटी पार्क शास्त्री पार्क दिल्ली
आई०एफ०एस०सी० कोड- cbin0283524
आप सभी अपने जमा किये हुए पैसो की रसीद या सन्देश हमें भेज सक्ते है , कायस्थ खबर उन सभी नामो को इसी खबर में पब्लिश करता जाएगा I