कायस्थयुवान ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान,सभी से आगे आने की अपील की।
मुगल सराय स्टेशन को शास्त्री नगर करने की कायस्थ खबर द्वारा उठाई गई आवाज का असर अब दिखने लगा है। समाज के काफी लोगों ने इस मुद्दे को प्राथमिकता दी है।
उसी क्रम में आज कायस्थ समाज के युवाओं द्वारा संचालित संस्था कायस्थयुवान ने भी हस्ताक्षर अभियान की मुहिम छेड़ दी।
कायस्थयुवान के सह संयोजक कायस्थ नितिन सक्सेना ने हस्ताक्षर अभियान के बारे में कायस्थ खबर से बातचीत करते हुए बताया कि "कायस्थ समाज की अनदेखी सत्ताधारी पार्टी की आदत बन गयी है। मुगल सराय स्टेशन का नामकरण शास्त्री जी के नाम पर हो इस हेतु हमारा समाज लम्बे समय से प्रयास कर रहा है परंतु सत्ता धारियों के कान पर जूं नही रेंग रही,चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो। कायस्थयुवान राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रहा है। जिसमे सर्व समाज को मुद्दे से अवगत कराया जाएगा तथा सहमत लोगों का हस्ताक्षर लिया जाएगा। हमारा लक्ष्य 1 लाख हस्ताक्षर का है। इन हस्ताक्षरों को पत्र के साथ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय,गृह मंत्री,संस्कृति मंत्रालय,रेल मंत्रालय,मुख्यमंत्री तथा अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।"
नितिन ने आगे बताया कि कायस्थयुवान के संयोजक कवि स्वप्निल ने सभी से आगे आकर इस मुहीम से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने एक नया नारा देते हुए कहा है कि "समाज जुड़ेगा,समाज लड़ेगा,समाज जीतेगा।"