Home » सुचना » बधाई » अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा गिरीशचंद्र सक्सेना को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया हिन्दी सेवी सम्मान

अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा गिरीशचंद्र सक्सेना को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया हिन्दी सेवी सम्मान

कायस्थ खबर डेस्क I आजकल एक फैशन सा बन गया है समाज में कि शिक्षक नेता न पढ़ते है और न ही पढ़ाते है।इस धारणा को तोड़ते है  वरिष्ठ शिक्षाविद और कायस्थ रत्न डॉ गिरीश सक्सेना  जिन्हें 30 मई 2017 को देश के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने विज्ञान को हिंदी में लेखन के योगदान के लिये हिन्दी सेवी सम्मान अवार्ड राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया।इस अवार्ड के साथ रुपया 5 लाख की धनराशि भी पुरुस्कारस्वरूप प्राप्त हुई। डॉ गिरीश सक्सेना सन् 1998 से 2001 तक अवध वि वि ,फैजाबादऔर सन् 2001 से 2004 तक आगरा वि वि आगरा के कुलपति भी रहे  है। शिक्षक राजनीति में भी डॉ गिरीश सक्सेना अग्रणी रहे और fupucta(उत्तर प्रदेश विश्विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ )के सन् 1974 से 1978 तक महामन्त्री थे ,इन्ही के कार्यकाल सन् 1974 में यूजीसी ने उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा के शिक्षको को यूजीसी ग्रेड प्रदान करना शुरू किया। नए शिक्षक नेताओ के लिये डॉ गिरीश सक्सेना प्रेरणा के स्रोत्र है।   कायस्थ खबर डॉ गिरीश सक्सेना को उनको मिले सम्मान के लिए बधाई  देता है info source: rajesh mishra  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*