मेरे आसुओ को मेरी कमजोरी न समझना… महिला IPS ने भावुक होेने के बाद FB पर डाली पोस्ट
कायस्थ खबर ब्यूरो I गोरखपुर की महिला आईपीएस चारू निगम ने भाजपा विधायक द्रारा कही बातो के बाद सपोर्ट के लिए फेसबुक के माध्यम से थैंक्स बोला है। चारू निगम ने फेसबुक पर लिखा है कि, "मेरे आँसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना,कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये। महिला अधिकारी हूँ तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा।"
इसी के साथ उन्होने लिखा है कि मेरी ट्रेनिंग ने मुझे कमजोर पड़ना नही सिखाया है। उन्होने लिखा है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि एसपी सिटी गणेश साहस भाजपा विधायक की तर्कहीन बातो को अस्वीकार कर देंगे और मेरी चोट के बारे में बात करेंगे। सर आने से पहले, मैं वहा पुलिस में सीनियरस्ट अधिकारी थी, लेकिन जब सर आ गये तो मैं उनके पीछे खड़ी हो गयी और इमोशनल हो गयी। इसी के साथ उन्होने गोरखपुर मीडिया का शुक्रिया अदा किया है। उन्होने इसके लिए लिखा है कि "गोरखपुर मीडिया ने इस पूरे मामले को जिस तरह से उठाया वो उनकी सकारात्मकता को दिखाता है। मैं आभारी हूं। मेरा मानना है कि अच्छा, अच्छा ही होता है और इसलिए मुझे मीडिया का समर्थन मिला है। कृपया शांत रहिए! मैं ठीक हूं और थोड़ा सा हर्ट हुई हूं, चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।"