आपके सच्चे दिल का कोई "बाल" भी बाँका नहीं कर सकता दोस्त @sonunigam ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिरा कर नफ़रत का मुडंन करा ही दिया❤️?#SonuNigam
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 19, 2017
10 लाख रुपये का इनाम रखने वाले मौलवी फंसे , सोनू निगम ने अपना सर मुंडवाया
कायस्थ खबर डेस्क I कट्टपंथियो को जबाब देने के लिए सोनू ने आज उन्ही को उन्ही के अंदाज में कटघरे में खड़ा कर दिया I सोनू ने बुधवार को एक ट्वीट किया- 'आज दोपहर 2 बजे आलिम मेरे घर आकर मेरा सिर मूंड़ेगा। मौलवी अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना।' उन्होंने ट्वीट करके प्रेस को भी 2 बजे बुलाया था। निगम का सिर मूंड़ने वाले उनके हेयर ड्रेसर आलिम हाकिम ने अपना काम करने के बाद कहा कि अगर मौलवी के पास 10 लाख रुपये हैं तो वह उन्हें दे दें। वह उन पैसों को चैरिटी में दान कर देंगे।
गौरतलब है की अजान पर अपने ट्वीट के बाद लगातार आलोचना का शिकार हो रहे सोनू निगम के लिए मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने मंगलवार को फतवा करते हुए उनका सिर मूंड़ने वाले के लिये 10 लाख रुपये बतौर इनाम की पेशकश रखी थी।
लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक़ मौलवी 10 लाख रुपये देने को फिलहाल तैयार नहीं हैं। इधर डा कुमार विश्वाश ने आपके सच्चे दिल का कोई "बाल" भी बाँका नहीं कर सकता दोस्त @sonunigam ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिरा कर नफ़रत का मुडंन करा ही दिया