सोशल मीडिया से दूर पनप रहा कायस्थयुवान,जुड़े प्रशांत करण आईपीएस
कायस्थ खबर डेस्क I एक तरफ जहाँ कायस्थ समाज के तमाम संगठन फेसबुक और व्हाट्सप्प पर एक दूसरे से होड़ लगाते दिख रहे हैं।
वहीँ दुसरी तरफ नव गठित संगठन कायस्थयुवान खामोशी के साथ विशिष्ठ चेहरों को जोड़ने व युवाओं का साथ लेकर संगठन विस्तार करने के कार्य में लगा हुआ है।
बीते दिनों में कायस्थयुवान के तमाम पदाधिकारी कायस्थयुवान को लेकर सोशल मीडिया पर चुप्पी साधे हुए थे।
आज कायस्थखबर से हुयी बातचीत में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक कवि स्वप्निल ने अपनी रणनीति का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि संगठन अब सोशल मीडिया के विवादों को तूल नही देगा।
उन्होंने हमसे बातचीत में कहा कि कायस्थयुवान धरातल का संगठन है तथा धरातल पर निरंतर अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगा हुआ है।
संगठन अब तक देश से लगभग डेढ़ सौ युवाओं को सदस्य के रूप में जोड़ने में कामयाब रहा है तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ठ लोग भी संगठन से तेजी से जुड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रशांत करण भी अब कायस्थयुवान का हिस्सा बन गए हैं।
प्रशांत करण वर्ष 2006 और 2013 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।
प्रशांत करण को कायस्थयुवान की नेशनल वर्किंग कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है तथा अब वे समाज के युवाओं को मार्गदर्शन देने की दिशा में कार्य करेंगे।