सोनू निगम को सपोर्ट करने पर धीरेन्द्र श्रीवास्तव विरोधियो के निशाने पर .. सरकारी नौकरी पर देख लेने की धमकी
कायस्थ खबर ब्यूरो I लगता है सोनू निगम को सपोर्ट करना और उसके समर्थन में कायस्थ संगठनों की शैली पर ऊँगली उठाना धीरेन्द्र श्रीवास्तव को बहुत महंगा पड़ने वाला है I हमेशा विवादों में रहने वाले नॉएडा के एक कायस्थ व्हाट्स वीर ने धीरेन्द्र श्रीवास्तव को सरकारी नौकरी में उनकी हैसियत की याद दिलाई I सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में ये सुपारी पेशेवर लिखते है की क्या ये ब्यान योगी g और मोदी g के sangyan में लाया जाए कि office में काम नहीं करते हैँ. और कहा जाए आपके सरकारी अधिकारी काम न करके केवल whatsapp पर होते हैं और ब्यान बाजी करते हैं I
सोनू निगम से जुड़े पुरे मुद्दे पर शांत बैठे ऐसे वीर अचानक अपने आकाओ से मिले आदेश के बाद हमलावर हो गए , कमाल की बात ये है की इनके सन्देश को प्रसारित करने वाले भी MTNL में कार्यरत सरकारी कर्मचारी ही है I अब ऐसे में कायस्थ समाज की दुर्दशा का अंदाजा हम सहज ही लगा सकते है की ना काम करूँगा और ना करने दूंगा की सोच वाले ऐसे लोगो के साथ समाज क्या करेगा I ऐसा नहीं है की ये व्हाट्स आप वीर पहली बार किसी के साथ ऐसा किये है इससे पहले ये कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा पर ऐसे ही सवाल उठा चुके है और नॉएडा में कायस्थ समाज के लिए काम करने वाले प्रमुख कायस्थ समाज सेवी राजन श्रीवास्तव को भी ऐसे ही विशेषणों से नवाज़ चुके है
आप भी अम्बुज सक्सेना के नाम से जारी इस पोस्ट को पढ़िये और फैसला कीजिये की क्या ये सही है ?