Home » इवेंट्स » चित्रगुप्त जयंती की सही तिथि गंगा सप्तमी, रायपुर में होगा ३० अप्रैल से २ मई तक विशाल महोत्सव

चित्रगुप्त जयंती की सही तिथि गंगा सप्तमी, रायपुर में होगा ३० अप्रैल से २ मई तक विशाल महोत्सव

कायस्थ खबर डेस्क  I पिछले कुछ दिनों से चित्रगुप्त जयंती को लेकर विभिन्न दावे किये जा रहे है लेकिन कायस्थ समाज के जानकारों की माने तो लोक कथाओं के अनुसार भगवान चित्रगुप्त जयंती गंगा सप्तमी के दिन ही होती है I जो इस बार भी देश भर में २ मई को मनाई जायेंगी I IB से रिटायर इलाहबाद झूसी के सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से फ़ोन करके बताया की अपने कैरियर के ३० सालो में वो पूरा भारत घुमे और  सभी जगह गंगा सप्तमी को ही भगवान् चित्रगुप्त जयंती मनाई जाती रही है I ऐसे में भगवान् चित्रगुप्त की जयंती को लेकर फैलाए जा रहे किसी भी प्रकार के भ्रम से दूर रहे I इधर रायपुर में भी ३० अप्रैल से २ मई तक भगवान् चित्रगुप्त जयंती पर ३ दिवसीय विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है I कार्यक्रम को वहां के जाने माने समाज सेवी संजय श्रीवास्तव आयोजित कर रहे है I कायस्थ खबर देश भर में सभी कायस्थों से अपील करता है की जो भी २ मई को कार्यक्रम आयोजित कर रहे है वो अपनी जानकारी हमें भेजे

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. Manjul Mayank Shrivastav

    Jai chitransh ek shaandaar aagaz Manjul Mayank Shrivastav Pradesh adhyaksh Akhil bhartiye Kayastha mahasabha chhattishgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*