Home » कायस्थ बाज़ार » सामाजिक विश्लेषण : कायस्थ समाज की सबसे पहली और प्रभावशाली मेट्रीमोनियल वेबसाइट है www.astha.net

सामाजिक विश्लेषण : कायस्थ समाज की सबसे पहली और प्रभावशाली मेट्रीमोनियल वेबसाइट है www.astha.net

कायस्थ खबर एडवोटोरियल  I कायस्थ समाज में आम समस्या है अपने शादी योग्य बच्चो के लिए योग्य वर की की तलाश I आज की बदलती भाग दौर भरी जिंदगी में जब लोगो के पास एक योग्य जीवन साथी की तलाश कर पाना कठिन है I ऐसे में जबलपुर, मध्य प्रदेश से संचालित कायस्थ समाज की पहली और एक मात्र विश्वसनीय मेट्रीमोनियल वेबसाइट है www.astha.net . जबलपुर में रहने वाले वाले आदर्श श्रीवास्तव  ने कायस्थ खबर को बताया की १९९५ में उन्होंने शादी के लिए एक मैगजीन शुरू की थी उसके बाद इन्टनेट के आने दौर में २८ जून २००२ को ww.astha.net शुरू किया I और तब से लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से ना जाने कितने कायस्थ अपना सुयोग्य जीवन साथी चुन चुके हैं I अगर आप भी अपने बच्चो  के लिए योग्य जीवन साथी की तलाश में हैं तो बस आज ही रजिस्टर कीजिये अपने बच्चो का प्रोफाइल I

कायस्थ खबर महासर्वे में अपना वोट ज़रूर दें और अपने प्रिय नेता को जिताने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे 

कायस्थ खबर की टीम ने जब इनका रिव्यू किया तो इसे १०० प्रतिशत जेन्युन पाया I इसके प्रमोटर्स भोपाल में कई कायस्थ संस्थाओं से जुड़े है और समाज में प्रतिष्ठत है I आस्था.नेट  में आपके बच्चो के फोटोग्राफ का दुरूपयोग ना हो इसके लिए विशेष प्रबंध किये गए है I कायस्थ खबर इसे ५ स्टार देता है I अन्य चल रही वेबसाइट के मुकाबले यूजर इंटरफ़ेस, प्रयोग करने की सुविधा और सुरक्षा इसकी विशेषता है I नोट : कायस्थ खबर कायस्थ समाज के सभी व्यवसायिक गतिविधियों को सशुल्क प्रचार के लिए समर्पित है I आप भी अपने किसी भी उत्पाद के प्रचार के लिए हमें 9654531723 पर संपर्क कर सकते है

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

3 comments

  1. अलका सक्सेना बिसारिया

    India is a democratic country. Everyone of has right to express our point of view.
    Then why one person desires to give lecture n everyone follow them.
    We all have our own personality n dignity

  2. This is a Big Group …….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*