Home » मुख्य समाचार » आर के सिन्हा के ६६ वे जनम दिन पर द इंडियन पब्लिकस्कूल देहरादून में ३ दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम , सिन्हा की बेलाग लपेट किताब का विमोचन

आर के सिन्हा के ६६ वे जनम दिन पर द इंडियन पब्लिकस्कूल देहरादून में ३ दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम , सिन्हा की बेलाग लपेट किताब का विमोचन

विवेक श्रीवास्तव , देहरादून ,कायस्थ खबर I आर के सिन्हा के ६६ वे जनम दिन पर  भाजपा राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा  द्वारा स्थापित द इंडियन पब्लिकस्कूल देहरादून में तीन दिवसीय सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए , गौरतलब है की आर के सिन्हा जी जन्मदिन पर ही उनके द्वारा द इंडियन पब्लिकस्कूल देहरादून का फाउन्डर डे भी मनाया जाता है जिसमे नाट्य प्रस्तुति विद्यालय (द_सिक्सटिंथ_फाउंडर्स_डे  (The16thFounder'sDay) के उपलक्ष्य मे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा व शिक्षकों की कुशलता का परिचय देते हुए मनमोहक तरीके प्रस्तुत की । rksinha-birthdaywish-rajan-noida विश्व विख्यात हास्य कलाकार राजु श्रीवास्तव द्वारा अपने मजेदार आकर्षक एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला हास्य अभिनय पाठ प्रस्तुत किया । माननीय सिन्हा जी व भाजपा के केंद्र सरकार में मंत्री श्री मान अजय टम्टा  के कर कमलों द्वारा विद्यालय परिसर में भूमि पूजन करके नये होस्टल की जमीन पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक नए भवन की निर्माणशीला रखी गई । rksinha-birthdaywish-rupika २२ सितम्बर में माननीय सिन्हा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में  अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया , एवं  आर के सिन्हा  द्वारा देश व दुनिया भर में उनसे व उनकी सामाजिक गतिविधियों में जुड़ने के लिए Isupportrksinha नाम की स्मार्टफोन ऐप की लांचिंग केंद्र सरकार में मंत्री माननीय गिरिराज सिंह  द्वारा की गई । आर के सिन्हा ने अपने इस जन्मदिन को अपने स्कुल के  बच्चो को समर्पित किया और उन्ही के बीच रह कर केक भी काटा I इस अवसर पर उनके परिवार के सभी लोग उपस्थित थे जिसमे उनकी धर्मपत्नी रीता किशोर सिन्हा और पुत्र रितुराज भी शामिल रहे rksinha-birthdaywish-renuverma         इस शुभावसर पर आर के सिन्हा  द्वारा लिखित पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय जी द्वारा भेंट बेलाग लपेट का विमोचन भी माननीय मंत्री गिरिराज सिंह जी व सांसद सिन्हा जी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया । img-20160922-wa0161 देहरादून में जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता दिन भर लगा रहा उत्तराखंड डी आई जी पुलिस से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारीयों समेत देहरादून विधायक व जनप्रतिनिधियों ने आई पी एस स्थित कोठी पर पहुंच कर बधाई दी । इस अवसर पर बिहार ,झारखंड ,उत्तर प्रदेश ,दिल्ली ,राजस्थान समेत कई हिस्सों से समर्थक जन्मदिन की बधाई देने देहरादून पहुंचे ।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*