आर के सिन्हा के ६६ वे जनम दिन पर द इंडियन पब्लिकस्कूल देहरादून में ३ दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम , सिन्हा की बेलाग लपेट किताब का विमोचन
विवेक श्रीवास्तव , देहरादून ,कायस्थ खबर I आर के सिन्हा के ६६ वे जनम दिन पर भाजपा राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा द्वारा स्थापित द इंडियन पब्लिकस्कूल देहरादून में तीन दिवसीय सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए , गौरतलब है की आर के सिन्हा जी जन्मदिन पर ही उनके द्वारा द इंडियन पब्लिकस्कूल देहरादून का फाउन्डर डे भी मनाया जाता है जिसमे नाट्य प्रस्तुति विद्यालय (द_सिक्सटिंथ_फाउंडर्स_डे (The16thFounder'sDay) के उपलक्ष्य मे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा व शिक्षकों की कुशलता का परिचय देते हुए मनमोहक तरीके प्रस्तुत की ।
विश्व विख्यात हास्य कलाकार राजु श्रीवास्तव द्वारा अपने मजेदार आकर्षक एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला हास्य अभिनय पाठ प्रस्तुत किया । माननीय सिन्हा जी व भाजपा के केंद्र सरकार में मंत्री श्री मान अजय टम्टा के कर कमलों द्वारा विद्यालय परिसर में भूमि पूजन करके नये होस्टल की जमीन पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक नए भवन की निर्माणशीला रखी गई ।
२२ सितम्बर में माननीय सिन्हा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया , एवं आर के सिन्हा द्वारा देश व दुनिया भर में उनसे व उनकी सामाजिक गतिविधियों में जुड़ने के लिए Isupportrksinha नाम की स्मार्टफोन ऐप की लांचिंग केंद्र सरकार में मंत्री माननीय गिरिराज सिंह द्वारा की गई । आर के सिन्हा ने अपने इस जन्मदिन को अपने स्कुल के बच्चो को समर्पित किया और उन्ही के बीच रह कर केक भी काटा I इस अवसर पर उनके परिवार के सभी लोग उपस्थित थे जिसमे उनकी धर्मपत्नी रीता किशोर सिन्हा और पुत्र रितुराज भी शामिल रहे
इस शुभावसर पर आर के सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय जी द्वारा भेंट बेलाग लपेट का विमोचन भी माननीय मंत्री गिरिराज सिंह जी व सांसद सिन्हा जी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया ।
देहरादून में जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता दिन भर लगा रहा उत्तराखंड डी आई जी पुलिस से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारीयों समेत देहरादून विधायक व जनप्रतिनिधियों ने आई पी एस स्थित कोठी पर पहुंच कर बधाई दी ।
इस अवसर पर बिहार ,झारखंड ,उत्तर प्रदेश ,दिल्ली ,राजस्थान समेत कई हिस्सों से समर्थक जन्मदिन की बधाई देने देहरादून पहुंचे ।