Home » मुख्य समाचार » नॉएडा संगत पंगत में बदलाव की फुहार, नए पैट्रन में फिराक गोरखपुरी को जन्मदिन पर किया याद,मेडिकल मोबाइल एम्बुलेन्स, मुफ्त बीमा योजना का आगाज़

नॉएडा संगत पंगत में बदलाव की फुहार, नए पैट्रन में फिराक गोरखपुरी को जन्मदिन पर किया याद,मेडिकल मोबाइल एम्बुलेन्स, मुफ्त बीमा योजना का आगाज़

कायस्थ खबर ब्यूरो नॉएडा I केन्द्रीय संगत पंगत इस बार नॉएडा में किया गया I राज्य सभा संसद आर के सिन्हा की अगुआई में होने वाले इस संगत पंगत के बदलावों ने लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया I संगत पंगत में इस बार अन्य बातों के साथ प्रसिद कायस्थ शायर रागुपति सहाय (फिराक गोरखपुरी ) को उनके १२० वे जन्मदिन पर याद किया गया I फिराक गोरखपुरी पर व्याख्यान देने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डा हरेन्द्र श्रीवास्तव ने फिराक गोरखपुरी के जीवन के अनछुए पहलुओ से समाज को अवगत कराया I अपने अनोखे अंदाज में उन्होंने कायस्थ समाज को फिराख के शेरो के साथ उनके जीवन की कठिनाइयो और सफलताओं को समझाया I फिराक को रोमांस का शहंशाह बताते हुए उन्होंने उनको ग़ालिब और मीर से भी ज्यदा संवेदनशील बताया I उन्होंने कहा फिराक की सबसे दिलचस्‍प बात उनका रोमांटिसिज्‍म  है । जिस  तरीके से उन्‍होंने अपनी रोमांटिक शायरी लिखी है वो निराला है, उर्द गजल के क्‍लासिकी अंदाज के साथ साथ फिराक में आधुनिकता है उन्होंने खुद को फिराक के शिष्य होने पर गर्व करते हुए फिराक के लिए शेर को जब पढ़ा तो लोगो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा
आने वाली नसलें तुम पे रश्क करेंगी हमअसरों
जब उनको ये ध्यान आयेगा तुमने फिराक को देखा था
उन्होंने इसके आगे उनकी ही एक ग़ज़ल के कुछ शेर इस अंदाज में पढ़े की लोगो बस तालियाँ ही बजाते रहे I
किसी का कौन हुआ यूँ तो उम्र भर फिर भी
ये हुस्न-ओ-इश्क सब तो धोका है मगर फिर भी
 फिराक की शामो की बैचनी को व्यक्त करते हुए शेर को भी उन्होंने पढ़ा
शामें किसी को मांगती हैं आज भी 'फिराक' गो ज़िंदगी में यूं तो मुझे कोई कमी नहीं
इससे पहले संगत पंगत के पहले भाग में विभिन्न समाज सेवियों ने अपनी मासिक कार्यो की जानकारी दी I जिसमे सबसे पहले दिल्ली एन्स्सी आर में ३० सालो से समाज सेवा में लगे अशोक श्रीवास्तव (भूकन वाले ) ने अपने कार्यो की जानकारी दी और गाजियाबाद में अक्तूबर में होने वाली संगत पंगत के लिए सबको आमंत्रित किया I
राजन श्रीवास्तव ने किया  दो बड़ी योजनाओं का खुलासा 
इसके बाद श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष और संगत पंगत के संरक्षक राजन श्रीवास्तव ने नॉएडा में उनके द्वारा रोजाना गरीब लोगो के लिए ५ रूपए में खाना खिलाने की सेवा की जानकारी दी I उन्होंने १० वी और १२ वी में अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्रो को स्कालरशिप देने की अपनी योजना के बारे में बताया I साथ ही इस अवसर पर उन्होंने गरीब कायस्थ समाज के लोगो के लिए बीमा योजना की भी घोषणा की I राजन ने इसके लिए बताया की जिन कायस्थ परिवारों की वार्षिक इनकम ३ लाख सालाना से कम है उनके बीमा का प्रीमियम श्री चित्रगुप्त सभा की और से राजन श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा I
संगत पंगत मेडिकल विंग की होगी अपनी मेडिकल मोबाइल एम्बुलेन्स
मेडिकल क्षेत्र में गरीब कायस्थों के लिए प्रयासरत और संगत पंगत मेडिकल विंग की संयोजिका डा रेनू वर्मा में मेडिकल  हेल्प , महिला स्वाबलंबन जैसी नयी योजनाओं के बारे में बताया I उनको रोकते हुए राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने  डा रेनू के नेतृत्व में संगत पंगत दिल्ली के लिए मेडिकल मोबाइल एम्बुलेन्स की  भी घोषणा की I जिसके बारे में डा रेनू ने बाते की ये नयी सुविधा २ अक्तूबर से शुरू हो जायेगी I उन्होंने संगत पंगत मेडिकल टीम के द्वारा किये गए प्रयासों पर कुछ लोगो के भ्रम और आलोचना करने वालो को आड़े हाथो लेते हुए ऐसे लोगो सकारात्मक रूप से समाज सेवा में आगे आने की अपील की  I उन्होंने बताया की किस तरह से उनके पहले मेडिकल कैम्प के बाद कुछ लोग उसमे कायस्थ ब्लड डोनर के नाम गिनने लगे थे I उन्होंने कहा की संगत पंगत के जरिये हमारी कोशिश कायस्थ समाज के लोगो के लिए कार्य करने की है लेकिन अगर उसमे कोई और भी साथ आता है तो उसे लेकर बातें के करने की बजाय मुहीम से जुड़े ताभ्जी कायस्थ समाज आगे बढेगा
दैनिक समर्पण योजना और आदि चित्रगुप्त मंदिर से जुड़ने की अपील की 
पटना से आये दैनिक समर्पण योजन के प्रमुख अरविन्द श्रीवास्तव ने भगवान् चित्रगुप्त के नाम से एक थाली निकालने की योजना का सुझाव दिया और उसके बराबर की राशि पटना स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर को दान देने की अपील की I पटना संगत पंगत के सुजीत वर्मा ने वहाँ की जा रही सामहिक विवाह कार्यक्रम के बारे में लोगो को बताया और श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर के ट्रस्टी बन्ने की अपील की I इस अवसर पर श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर के ट्रस्टी प्रशांत सिन्हा  ने भगवान् चित्रगुप्त के बारे में जानकारी दी I साथ ही बैंक में कार्यक्रत सुशिल वर्मा ने लोगो से संगत पंगत के उद्देश्य के साथ जुड़ने की अपील की जिससे कायस्थ समाज और भी मजबूत हो सके I
इसके बाद श्री आर के सिन्हा ने राजन  श्रीवास्तव और डा रेनू वर्मा के कार्यो की प्रशंसा करके हुए बाते की दोनों ही संकोच के कारण उनके द्वारा किये गए कार्यो को कम ही बताते है लेकिन कायस्थ समाज के लोगो को इन दोनों से ही प्रेरणा लेनी चाह्यी I
कार्यक्रम में लखनऊ से मनोज लाल , ग्रेटर नॉएडा से संजय श्रीवास्तव  नाटी , न्यूज़ नेशन चैनल से संदीप श्रीवास्तव , दिल्ली से मनोज श्रीवास्तव , इन्दोर से राजेश निगम , बस्ती  से अनिल खरे और इटावा से सक्सेना और पटना से  कई गणमान्य कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए I कार्यक्रम का आयोजन संगत पंगत की सह संयोजिका रत्ना सिन्हा के निर्देशन में निवेदिता निगम और संदीप दिवेदी ने की I

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*