Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सम्मेलन बड़ोदरा में संपन्न, खट्टे मीठे अनुभवों ने समाज को एक तो किया मगर विवाद भी साथ आये

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सम्मेलन बड़ोदरा में संपन्न, खट्टे मीठे अनुभवों ने समाज को एक तो किया मगर विवाद भी साथ आये

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का २ दिवसीय सम्मेलन बड़ोदरा  में संपन्न हो गया I जिसमे देश भर से कायस्थ समाज के प्रतिनिधि जमा हुए I कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के तोर पर शत्र्घन सिन्हा और सुबोध कान्त सहाय आमंत्रित थे I कार्क्रम में विशेष सहयोग विधायक मधु श्रीवास्तव और जितेन्द्र श्रीवास्तव का था I कार्य्रकम में मुख्य अतिथि और मुख्य आकर्षण के तोर पर  बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कायस्थ समाज को एक होने की बात दोहराई और उन्होंने कायस्थ समाज के लोगो से तम्बाकू छोड़ने की अपील की तथा इसके लिए विशेष अभियान चलाने की अपील  की I I वही सुबोध कान्त सहाय ने कायस्थ समाज से राजनीती में आगे आने की बात कही , उन्होंने  KADAM (कायस्थ अतिपिछडा दलित आदिवासी मुस्लिम ) के जरिये राजनैतिक आधार प्राप्त करने की बात कही I अभाकाम  ने इसके लिए जल्द ही राजनैतिक कमिटी बनाने की घोषणा की है देश भर से १००० प्रतिनिधि शामिल  कायस्थ समाज के इस कार्यक्रम मे देश भर से अखिल भारतीय कायस्थ महासभ के ५०० से ज्यदा लोग  उपस्थित थे I कार्यक्रम क्रम शुरूवात भगवान् चित्रगुप्त की आरती से हुए जिसके बाद मधु श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ  और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव को अभाकाम के देश भर में सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुपस्तिथि में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने संभाली कार्यक्रम की अध्यक्षता  अभाकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा पारिया किन्ही कारणों से नहीं आ पाए इसलिए कार्यक्रम अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव ने की I देश भर से ११ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यक्रम में उपस्थित थे I जिनमे राजस्थान से कुलदीप माथुर, दिल्ली से विनय सिन्हा, गुजरात से आर वी श्रीवास्तव , कर्नाटक से जी पी माथुर , तमिलनाडु से एन के सिन्हा , महाराष्ट्र से शिशिर सिन्हा , यूपी से डा रमेश श्रीवास्तव , झारखंड से प्रणव कुमार "बब्बू"  राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रांची से मुकेश कुमार , धौलपुर से संजीव श्रीवास्तव , सोनभद्र से मुकुल श्रीवास्तव , राष्ट्रीय संयोजिका सविता एस एस लाल , हरिभालभ खरे , अलीगढ से मनोज सक्सेना, लखनऊ से विकास बक्षी , प्रमोद श्रीवास्तव ,ललित सक्सेना , अनमोल माथुर आदि प्रमुख थे कार्यकारणी बैठक में उठे सवाल , कई मुद्दों पर चर्चा के बाद  बैठक में कई प्रस्ताव पारित   इससे पहले 27 अगस्त को हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक सदस्यों ने अभाकाम के कई निर्देशों को लाकर असहमति जताई I सूत्रों के अनुसार अभाकाम ने कई सदस्यों को कायस्थ समाज के दुसरे कार्यक्रमों में जाने से रोके जाने को गलत कहा I इसी बीच एक सदस्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लगातार कई कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने पर भी सवाल उठाये I राष्ट्रीय कार्यकारणी की ८ घंटे  तक चली मैराथान बैठक में कायस्थ समाज के राजनैतिक पिछड़ेपन को लेकर विचार विमर्श हुआ , हालांकि २०१७ के यूपी चुनावों में कायस्थ समाज क्या करेगा इस पर कोई ठोस राय नहीं बन सकी लेकिन कायस्थ समाज के लिए (KADAM) के जरिये राजनैतिक लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही I सफल कार्यक्रम के बाबजूद विवाद आये सामने  हालांकि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का ये कार्यक्रम कई मायनों में सफल रहा लेकिन विवादों से नहीं बच सका I इसमें कायस्थ महासभा के पिरव पदाधिकारी स्व एस एस लाल की धर्मपत्नी सविता एस एस लाल जहाँ मंच पर हुई अपनी उपेक्षा से व्यथित नजर आयी और उन्होंने महासभा को छोड़ देने तक की बात कही I वही लोकल आयोजक के तोर पर विनोद श्रीवास्तव और गेस्ट आफ आनर में उनकी धर्मपत्नी मेघना श्रीवास्तव के नाम ने  लोगो बातें करने का अवसर दे दिया I दबी जुबान में लोग कहते नजर आये की क्या जल्द ही अभाकाम भी अन्य संगठनो  की तरह ही पति पत्नी एक संगठन में महत्वपूर्ण पदों कब्ज़ा लेकर लोकतांत्रिक वयवस्था को ही ख़तम कर देंगे I आखिर कायस्थ संगठनो में एक परिवार से एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत क्यूँ नहीं है I वहां पहुंचे एक सदस्य ने नाम ना छापने की शर्त पर कायस्थ खबर को बताया की जब पति लोकल आयोजक थे तो उन्हें कम से कम अपनी पत्नी के नाम को गेस्ट आफ आनर में शामिल नहीं करना चाह्यी था I उधर सोशल मीडिया में भी इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाये हो रही है और लोग इस पर सवाल उठा रहे है I महासभा से जुड़े एक सदस्य ने कहा की सारा कार्यक्रम सफलता से हो गया लेकिन ऐसे विवाद से कार्यक्रम की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*