Home » कायस्थखबर सर्वे » कायस्थ खबर महासर्वे में मचा धमाल : १४% वोटो के साथ कुमार संभव बने लोकप्रिय कायस्थ नेता

कायस्थ खबर महासर्वे में मचा धमाल : १४% वोटो के साथ कुमार संभव बने लोकप्रिय कायस्थ नेता

कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर महासर्वे के लगभग ४५ दिन तक चले सर्वे के परिणाम आ गए है I १ अप्रैल की रात १२ बजे तक चले इस सर्वे को लेकर कायस्थ समाज में जहाँ उत्साह भी था वहीं कुछ लोगो के व्यक्तिगत विरोध के चलते असमंजस का भी मोहोल था I बहुत से लोगो को इसके वोटिंग पैटर्न से समस्या थी तो कुछ को स्थापित चेहरों और नए चेहरो  के बीच प्रतियोगिता से समस्या थी I लेकिन कायस्थ खबर का सर्वे कराने का उद्देश्य है की हर साल समाज से कुछ नए चेहरों को समाज के स्थापित चेहरों के साथ लाया जाए ताकि हम भविष्य में कायस्थ समाज में नए स्थापित चेहरों को देख सके I इंटरनेट बेस्ट इस सर्वे में सभी प्रतियोगियों और उनके समर्थको को उनके लिए लिए वोट करने और करवाने की छुट थी I और हमें ख़ुशी है की छुटपुट विरोध के स्वर को छोड़ समाज बड़े हिस्से ने इस सर्वे में भाग लिया I लेकिन तमाम बातो को दरकिनार करते हुए आज बात करते है सबसे पहले विजेताओं की I लेकिन उससे पहले ये जानना ज़रूरी है की आखिर इस सर्वे मे कुल कितने वोट पड़े I कायस्थ खबर के इस महासर्वे में कुल २६३५४ वोट पड़े I वोटो की इतनी बड़ी संख्या खुद हमने भी नही सोची थी लेकिन आपके सहयोग ने हमें आज गर्व करने का अवसर दिया है
तो सबसे पहले बात करते है जयपुर से  कायस्थ समाज के नेता  और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार संभव की जिन्होंने ना सिर्फ पहले ही हफ्ते के बाद से अपनी स्थिति को मजबूत तोर पर साबित किया बल्कि उनके समर्थको ने खुल कर सर्वे के लिए लोगो से वोट करने को भी कहा I I १४.५% वोट प्रतिशत के साथ कुमार ने ३८०९ वोट के साथ अपनी दावेदारी को साबित किया I कुमार संभव की जीत दरअसल उनकी टीम और उनके लगातार चलते प्रयास का परिणाम है जिन्होंने  किसी भी स्थिति में अपने प्रयासों में कमी नहीं आने दी I किसी भी नेता के पास अगर ऐसी समर्पित टीम हो तो उनको निश्चित ही समाज के लोकप्रिय नेता की पदवी दी जा सकती है I दूसरे स्थान पर लगभग १३ प्रतिशत वोटो के साथ देहरादून की समाज सेविका, कायस्थ वृन्द की सह मुख्य सम्न्वयैका और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा डा ज्योति श्रीवास्तव रही I डा ज्योति को ३४४४ वोट मिले I बेहद मिलनसार और शांत रहने वाली डा ज्योति के लिए भी उनकी टीम लगातार लगी रही I सबसे आश्चर्य जनक रहे तीसरे स्थान पर आये युवा कायस्थ नेता सौरभ भटनागर I मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के आई टी सेल के युवा नेता सौरभ २८३७ वोट से १0.८ प्रतिशत के साथ अपना स्थान बनाने में सफल रहे I सौरभ ने दिखाया की आर इच्छा शक्ति हो तो असंभव भी संभव हो सकता है कहते हैं आदमी मेहनत करे तो वो कभी जाया नहीं जाती ऐसा ही कुछ कहा जा सकता है ९.८ प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ हमारे चौथे स्थान पर रहे कायस्थ नेता के बारे में I राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के राष्ट्रेये अश्यक्ष मनोज श्रीवास्तव २५६५ वोटो के साथ अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे I निसंदेह मनोज का प्रभाव भी उनको यहाँ तक पहुंचाने में सहायक रहा I पाचवे स्थान पर यूपी चुनावों के दौरान कायस्थ समाज के सामने आये भारतीय जनता पार्टी के नेता और अब यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह रहे जिन्होंने १२८७ वोट के साथ ४.९ प्रतिशत वोटो से अपनी दावेदारी साबित की I हालांकि सिद्धार्थ नाथ सिंह के लिए वोट उनके चुनाव जीतने के बाद ही बढ़े I इसका एक कारण शायद उनके नाम के आगे सिंह लगना रहा I राष्ट्रीय नेताओं में दावे दारी के तोर पर देखे तो उन्हें प्रथम स्थान पर रखा जा सकता है इस बार नॉएडा से समाज सेवी और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के मुख्य न्यासी राजन श्रीवास्तव ने छटे स्थान पर अपना स्थान साबित किया राजन ४.९ प्रतिशत वोटो के साथ कुल १२६८ वोट पाए I नॉएडा के इस समाज सेवी ने साबित किया की लोग भले ही उनके बारे में कुछ भी कहे लेकिन लोगो का समर्थन उनके साथ है सातवे स्थान पर भाजपा के ही वरिष्ठ नेता , और कायस्थ शिरोमणि के नाम से प्रसिद आर के सिन्हा रहे I ४.१ प्रतिशत वोटो के साथ आर के सिन्हा १०६४ वोट से इस स्थान पर रहे I राष्ट्रीय नेताओं में दावे दारी के तोर पर देखे तो उन्हें दुसरे स्थान पर रखा जा सकता है आठवे स्थान पर भाजपा के ही उत्तर प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के कायस्थ नेता ओम माथुर रहे है ओम माथुर ३.७ प्रतिशत (९७७ वोट )के साथ अपनी उपस्थिति साबित करते रहे I हालांकि राष्ट्रीय नेताओं में दावे दारी के तोर पर देखे तो उन्हें तीसरे स्थान पर रखा जा सकता है नवे स्थान पर ऐसे सामाजिक नेता है जिनको हम सभी कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक के तोर पर जानते है , हम बात कर रहे है धीरेन्द्र श्रीवास्तव की I ९६४ वोट और ३.७ प्रतिशत के साथ धीरेन्द्र इस बार पिछले साल के अपने पहले स्थान को नहीं बचा सके I दसवे स्थान पर सबको अपनी अदाकारी से खामोश कर देने वाले शत्रुघन सिन्हा रहे जिनको ८१५ वोट ३.१ प्रतिशत के तोर पर मिले I
११वे स्थान पर इलाहबाद से ही कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष अपनी स्थिति को साबित करने में सफल रहे है उनको ७२१ वोट मिले जो लगभग २.७ प्रतिशत रहा I १२वे स्थान पर एक अबार फिर हमें एक नया युवा चेहरा मिला जिसने ग्वालियर से २.7 प्रतिशत के साथ ७०५ वोट पा कर अपना स्थान बनाया I हम बात कर रहे है राजीब श्रीवास्तव की I राजीव ग्वालियर में कायस्थ संगठनो से जुड़े है और स्थानीय स्तर पर राजनीती में आगे रहते है १३वे नम्बर पर एक और राजनेता ने अपनी पहचान बनायी है जिनको हम बिहार में जनता दल (यु) के प्रवक्ता और एक बड़े नेता के तोर पर जानते है I बेहद सोमय डा अजय आलोक इस सर्वे में २.५ प्रतिशत के साथ ६५७ वोट पाने में सफल रहे I १४वे नम्बर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद रहे उनको २.४ प्रतिशत के तोर पर ६३९ लोगो ने पसंद किया १५ नम्बर पर एक बार फिर से नॉएडा से एक आम आदमी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की I आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता के तोर पर अपनी राजनीती को शुरू करने वाले संजीव निगम को २.२ प्रतिशत वोट मिले जो की ५७५ लोगो ने दिए I १६ वे नम्बर पर कायस्थ समाज की महिला नेता और पूर्व प्रधान मंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की पुत्रवधू नीरा शास्त्री रही जिनको ५२३ लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का २ प्रतिशत था १७ नम्बर पर फिर से इलाहबाद से एक आम महिला कार्यकर्ता अपर्णा श्रीवास्तव रही I अपर्णा स्नेह नाम की संस्था चलाती और कायस्थ वृन्द से जुडी है उनको 447 लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का १.7 प्रतिशत था १८ वे नम्बर पर bihar बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन नवीन रहे I उनको २९३ लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का १.१ प्रतिशत था १९ वे नम्बर पर चित्रगुप्त सभा करवर नगरके अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव रहे , मनोज भाजपा में डा महेश शर्मा के साथ जुड़े है I उनको २७२ लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का १ प्रतिशत था २० वे नम्बर पर बनारस के युवा छात्र नेता ज्ञानू श्रीवास्तव रहे I उनको २६४ लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का लगभग १ प्रतिशत था २१ वे नम्बर पर कानपुर के युवा कायस्थ नेता पवन सक्सेना रहे I उनको २55 लोगो ने पसंद किया जो टोटल वोट्स का लगभग १ प्रतिशत था डिटेल सर्वे की लिस्ट नीचे दी गयी है  [yop_poll id="15" show_results="1"]

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*