बीते सप्ताह भाजपा एमएलसी केपी श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह के बीच हुई तू तू मैं मैं और उसके बाद केपी श्रीवास्तव के ड्राइवर द्वारा टीपी सिंह और प्रवक्ता के साथ हुए अभद्र व्यवहार के समाचार मीडिया में आने के परिणाम अब दिखने लगे हैं । शुक्रवार को अब भूतपूर्व हो चुके वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नारायण ने स्वयं सोशल मीडिया पर डॉक्टर सुशील सिन्हा द्वारा उनको तत्काल प्रभाव से कायस्थ पाठशाला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष से हटाए जाने के सभी ऑर्डर डालते हुए इसकी जानकारी दी । कुमार ने लिखा कि जब दीप बुझाता है, तब लो बहुत तेज हो जाती है कायस्थ पाठशाला में अति शीघ्र बदलाव दिखेगा ।
कायस्थ पाठशाला के सूत्रों की माने तो डॉक्टर सुशील सिन्हा ने कुमार नारायण को हटाने का आधार उनके दो महीने से कार्यालय ना आने को बनाया है आपको बता दें कि दो माह पूर्व कुमार नारायण की नाम पट्टिका कुछ लोगों ने उखाड़ दिया था । जिसको लेकर यह दावा था कि वह कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा के इशारे पर ही किया गया है उसके बाद कुमार नारायण ने अपना दुख प्रकट करते हुए इसकी पुष्टि भी की थी और तभी से कुमार नारायण ने कायस्थ पाठशाला के कार्यालय में जाना छोड़ दिया था ।
ऐसे में अब ₹100 की सदस्यता को लागू करने के क्रम में अपने कितने शुभचिंतकों की बलि डॉक्टर सुशील सिन्हा लेने वाले हैं, कुमार नारायण के बाद टीपी सिंह कैंप के और कौन-कौन पदाधिकारी का इस पाठशाला से बाहर होने वाले हैं ये आने वाले दिनों में देखेंगे हम कायस्थ ।