Home » मुख्य समाचार » लखनऊ में स्वामी विवेकानन्द और महर्षि महेश योगी के जयंती समारोह पर विचार गोष्ठी, राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा और अभाकाम के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा ज्योति श्रीवास्तव समेत कई वक्ताओं ने युवाओं को आगे आने को कहा

लखनऊ में स्वामी विवेकानन्द और महर्षि महेश योगी के जयंती समारोह पर विचार गोष्ठी, राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा और अभाकाम के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा ज्योति श्रीवास्तव समेत कई वक्ताओं ने युवाओं को आगे आने को कहा

स्वामी विवेकानन्द ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को रास्ता दिखाया। उन्होंने हमें त्याग, सेवा, समर्पण की शिक्षा दी और देश के युवाओं को रास्ता दिखाया। स्वामी जी का मूल सन्देश यही है कि दुःखी प्राणी की हमेशा सेवा करो। 1b065e8e-3f29-41a1-b9c6-0ae95bd8b1b3मौका था  राजधानी के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानन्द और महर्षि महेश योगी के जयंती समारोह पर आयोजित ‘स्वामी विवेकानन्द एक युगदृष्टा विचार गोष्ठी का  जहाँ मुख्य अतिथि के तोर पर ये बातें राज्य सभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने युवाओं को कहीं ,  गोष्ठी में लखनऊ से सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे I सिन्हा ने कहा कि स्वामी जी का स्पष्ट मानना था कि धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए मौलिक शिक्षा जरूरी है। जहां वह जाते थे, वहां कुछ न कुछ प्रभाव जरूर छोड़ते थे। कई महापुरूष उनसे प्रभावित हुए। 100 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्ष उनके चेले थे, क्योंकि उनके मन में शान्ति नहीं थी। कार्यक्रम संयोजक और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी इस धरती पर एक महान हस्ती के रूप में कायस्थ समाज में हमेशा याद किये जायेंगे। हम लोग देश और विदेश में भगवान चित्रगुप्त के मंदिर बनाने का काम आरके सिन्हा के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। कायस्थ समाज की एक जुटता रंग लाया रही है। कायस्थ हेल्पलाइन 1800 200 2111 कायस्थ समाज के लिए एक संगठन के तरह कार्य कर रही है।“ 50e1b2b2-ba30-4f2c-ab39-af69c6234b6c इस अवसर पर देहरादून से आई अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष  डॉ ज्योति श्रीवास्तव  ने युवाओं को विवेकानंद से शिक्षा लेने को कहा और ख़ुशी जताई की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अब मनीष जी जैसे युवा संयोजक के चलते सभी जगह अपना प्रभाव बना रही है I उन्होने कायस्थ समाज के युवाओं से अभाकाम से जुड़ने की अपील भी की कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष  कुलदीप सिन्हा  ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुरेंद्र मोहन वर्मा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अभाकाम,डॉ ज्योति श्रीवास्तव राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अशोक निगम एक्स सॉलिसिटर जनरल आफ इंडिया उपस्तिथि थे लखनऊ के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान इस अवसर पर कायस्थ समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया। जिसमें सर्वेश अस्थाना, सूरज श्रीवास्तव, राजेश बच्चा, कमेलश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, अशोक निगम,मैथिली शरण श्रीवास्तव को दिया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव्, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन श्रीवास्तव काजू, संदीप श्रीवस्तव लखनऊ, विप्लब श्रीवास्तव् रायबरेली, प्रमोद श्रीवास्तव झाँसी, सुभाष श्रीवास्तव फ़ैजाबाद ने स्वामी विवेकानंद जयंती में सहयोग किया।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*