Home » मुख्य समाचार » आर के सिन्हा का राजस्थान मैराथन दौरा : “संगत और पंगत” अभियान कायस्थ एकता में बड़ा कदम साबित होगा

आर के सिन्हा का राजस्थान मैराथन दौरा : “संगत और पंगत” अभियान कायस्थ एकता में बड़ा कदम साबित होगा

विवेक श्रीवास्तव बाड़मेरी /रत्ना सिन्हा /आशु भटनागर I कायस्थ समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास यु तो कई लोग , कई संगठन अपने अपने स्तर पर देश भर में कर रहे है I लेकिन इसको संगठित तोर पर देशव्यापी स्तर पर लाने के लिए जो अश्वमेघ यज्ञ संगत और पंगत के द्वारा राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने किया है वो बेजोड़ है दिल्ली से शुरू होने के बाद यूपी , बिहार होता हुआ आर के सिन्हा का काफिला अब राजस्थान जा पहुंचा है I २० तारीख से लेकर २३ तारीख आर के सिन्हा के इस मैराथन दौरे पर कायस्थ खबर ने जायजा लिया I आर के सिन्हा ने इसकी शुरुआत की राजस्थान के चित्तोडगढ में २० जनवरी को आयोजित कायस्थ महापंचायत से उनका भव्य स्वागत किया गया , उनके साथ कायस्थ समाज के लगभग सभी बड़े संगठनो के नेता भी इस महापंचायत में उपस्थित हुए I जहा सबने एकसुर में कायस्थ एकता ,समाज में दहेज़ , बेरोजगारी और भगवान् चित्रगुप्त की मूर्तियों की देश भर में  स्थापना को लेकर सहमती दी I कार्यक्रम के पूर्व श्री आर के सिन्हा जी का डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर उदयपुर कायस्थ समाज द्वारा स्वागत किया गया और चितोडगढ़ सर्किट हॉउस पहुंचने पर चित्तोड़ के लोकसभा सांसद श्री सी पी जोशी व स्थानीय विधायक चन्द्रभान सिंह  आक्या जी व जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़, क्षत्रिय समाज ,ब्राह्मण समाज व कई अन्य समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे ललकार कार्यालय पर श्री सिन्हा जी व विशिस्ट अतिथियों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गयी जहां पहुंचने पर श्री सिन्हा जी का स्वागत चितोड़ मेयर सुशील शर्मा व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ द्वारा स्वागत किया गया और समस्त विशिस्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया नास्ते के पश्चात चितोड़गढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा आर के सिन्हा व विशिस्ट अतिथियों को चितोडगढ़ फोर्ट विजिट का निवेदन किया गया । चितोडगढ़ दुर्ग पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री सिन्हा का स्वागत किया गया और फोर्ट में घूमने के दौरान ही जी न्यूज ने श्री सिन्हा जी का इंटरव्यू लिया ततपश्चात श्री सिन्हा जी द्वारा 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी जिसमे कायस्थ महापंचायत के सफलता के बारे में मिडिया को बताया गया करीब 2 बजे दोपहर का खाना श्री सिन्हा समेत विशिस्ट अतिथियों ने  चितोडगढ़ की मीरा पैलेस होटल में शिरकत की वहां भोजन लेने के पश्चात श्री साँवलिया सेठ मन्दिर कमेटी के आग्रह पर श्री सिन्हा करीब 3 बजे साँवलिया सेठ (श्री कृष्ण) मन्दिर पहुंचे जहां मन्दिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया और सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया आर के  सिन्हा ने मन्दिर में दर्शन कर देश में अमन एवम् चैन की प्रार्थना की शाम करीब 5 बजे उदयपुर पहुंचे जहां उदयपुर जिला अधिकारी ने उनका सर्किट हॉउस में स्वागत किया और उदयपुर भाजपा के कई पदाधिकारीयो ने साफा माला पहना कर अभिवादन किया झीलों की नगरी उदयपुर में ततपश्चात श्री सिन्हा ने एस आई एस कम्पनी के कार्यालय जाकर अपने कर्मचारियों से मुलाकात जी वहां SIS सिक्युरिटी की तरफ से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया फिर अपनी कम्पनी के ट्रेनिंग सेंटर,सीस शाखा  जाकर वहां का निरीक्षण किया और कम्पनी के ग्राहक प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सिन्हा ने सम्बोधित करते हुए कहा की धैर्य इंसान की सबसे बड़ी ताकत है निश्चित लक्ष्य की तरफ धैर्य से बढ़ने वाला इंसान कभी असफल नही होता 22 जनवरी उदयपुर में श्री सिन्हा ने डॉ सी पी जोशी पूर्व मंत्री द्वारा संचालित विश्वास एन जी ओ के कार्यो का निरीक्षण किया और उपयोगी सुझाव दिए संस्था द्वारा राजसमन्द चित्तौड़गढ़ उदयपुर में महिलाओं के उत्थान के लिए किये गए कार्यों की प्रशंशा की । विश्वास संस्था द्वारा करीब 5000 से ज्यादा महिलाओं को अभी तक कार्य कौशल के प्रशिक्षण और सहयोग से आत्मनिर्भर बना चूका है इस मौके पर करीब 300 महिलाओं से मुलाकात भी किया और उनको सम्बोधित करते हुए कहा की महिला सशक्तिकरण बहुत आवश्यक है और इसके लिए कुटीर उद्योगों को प्राथमिकता देनी चाहिए केंद्र की मोदी सरकार की योजनाऍ इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है उन्होंने मुद्रा योजना के बारे में भी जनता को बताया और बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया इसके बाद आर के सिन्हा कोटा निकल गए और हाडौती के कोटा आगमन् पर कोटा के कायस्थ समाज ने अनमोल माथुर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया रात्रि विश्राम कोटा सर्किट हॉउस में किया सुबह कोटा सर्किट हॉउस में कोटा के दोनों नगर विधायक, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और कोटा उत्तर विधायक प्रह्लाद गुंजल कोटा जिलाध्यक्ष भाजपा व देहात जिलाध्यक्ष ने सर्किट हॉउस पहुंच कर सिन्हा का माला साफा से स्वागत किया ओम बिड़ला की बेटी की शादी में की शिरकत कोटा सांसद ओम बिड़ला से मुलाकात करने उनके निवास गए क्यों की ओम बिड़ला की बेटी की शादी होने के कारण उन्होंने सिन्हा को अपने निवास पर आमन्त्रित किया था निवास पर बिड़ला की तरफ से राज्यसभा सांसद सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया सिन्हा ने नेता जी के जयंती की बधाई दी व बिटिया की शादी की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया नेता जी से सम्बंधित 100 सीक्रेट फाइलों के खुलासे से असलियत सामने आने की बात कही और दोनों नेता ने इसपर मोदी जी का आभार प्रकट किया फिर सिन्हा ने कोटा के सुभाष चौक पहुंचकर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और वहां सभा की संबोधित किया। लाल बहादुर शास्त्री कौशल विकास केंद्र में संबोधन  दोपहर में सिन्हा लाल बहादुर शास्त्री कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों से मुलाकात कर उनको संबोधित किया। देश भर में कौशल विकास की क्रांति आयी हुई हैँ। नौजवान ऊर्जा और स्फूर्ति से भरे हुए हैँ। यही तो है देश में आए अच्छे दिनों की पहचान है ।। युवा नौजवानों की हौंसला अफजाई की और युवाओ ने आर के सिन्हा का आभार प्रकट किया । मोदी सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया  शाम करीब 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस सर्किट हॉउस में की जिसमे मिडिया को सम्बोधित करते सिन्हा ने नेता जी और शास्त्री जी के मौत पर सवाल उठाये और पूर्व प्रधानमन्त्री नेहरू पर नेता जी के लिए साजिश करने व इंदिरा गांधी पर शास्त्री जी की मौत की साजिश के आरोप लगाये उन्होंने मांग की पूरा सच देश के सामने आना चाहिए कोंग्रेस पर आरोप लगाते हुए सिन्हा ने कहा की मोदी जी की लोकप्रियता और कार्यों से कोंग्रेस और विपक्षी पार्टियां बौंखला गयी है इस कारण झूठे मनगढंत आरोप आये दिन लगाये जाते है । कोटा में संगत और पंगत का आयोजन  २३ जनवरी की शाम में करीब 7 बजे सिन्हा ने कोटा में आयोजित संगत पंगत कार्यक्रम में शिरकत की और वहां उनका कायस्थ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया हाडौती का साफा व माला से सिन्हा को मुख्य अतिथि बनाया गया करीब 300 से ज्यादा कायस्थ चित्रांश और चित्रांशी इस आयोजन में मौजूद थे सिन्हा ने सभी को संगत पंगत में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी , सिन्हा ने कायस्थ समाज को सम्बोधित करते हुए संगत एवम् पंगत का महत्व बताया और युवाओं से आह्वान किया की वो स्वरोजगार की तरफ बढ़े केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाए चलाई जा रही है जिससे आप छोटे छोटे व्यापार स्थापित कर सकते हो और रोजगार मांगने वाले नही रोजगार देने वाले बनो उन्होंने अपने जीवन के कुछ रोचक तथ्य भी समाज से साझा किये और संगत और पंगत को पुरे देश में लागु करने का आह्वान किया रात्रि में 11 बजे सिन्हा ने अपने राजस्थान के दो महत्वपूर्ण सम्भाग मेवाड़ और हाडौती की यात्रा समाप्त कर एक्सप्रेस से दिल्ली निकल गए रेलवे स्टेशन पर सिन्हा को विदा करते वक़्त कायस्थ समाज का उत्साह इस दौरे की सफलता की कहानी बयान कर रहा था । कुल मिलाकर आर के सिन्हा का ये दौरा राजस्थान के कायस्थ समाज को ऊर्जा से भर गया और युवाओं को प्रेरणा मिली राजस्थान के बोर्डर पर स्थित बाड़मेर से लेकर जयपुर तक के कायस्थ आज गौरवान्वित महसूस कर रहे थे ।। इस दौरे को ऐतिहासिक कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी ।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. कायस्थों की एकता मे सभी की अहंम भूमिका सें लग रहा हें , की वो समय दूर नहीं सभी वर्गो से ऊपर सर्वोच्या स्थान प्राप्त करलेंगे , बहुत ही सुंदर प्रस्तुति “कायस्थ खबर” की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*