Home » कानाफूसी » संगत और पंगत को लेकर श्री आर के सिन्हा ने एजेंडा किया साफ़ – कायस्थ सेवा मे कोई व्यापार नहीं

संगत और पंगत को लेकर श्री आर के सिन्हा ने एजेंडा किया साफ़ – कायस्थ सेवा मे कोई व्यापार नहीं

संगत और पंगत जैसे जैसे लोगो के दिलो मे जगह बनाता जा रहा है वैसे ही इसमें कई लोगो का सहयोग भी जुड़ता जा रहा है I पर कई लोग इसे अपने ही व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पूरा करने का साधन बनाने से भी नहीं चुक रहे है I ऐसा ही एक पत्र श्री सिन्हा को एक प्रतिष्ठित कायस्थ ने लिखा जिसमे उन्होंने कायस्थ हितो के नाम पर दिए गये कुछ सुझावों को फंड करने के लिए कायस्थ समाज से अपने हज़ारो करोढ़ के प्रोजेक्ट को फेवर करने को कहा और श्री सिन्हा से उनके द्वारा इसके लिए  एक पेपर संगत और पंगत मे रखने को कहा I जिस पर श्री सिन्हा ने उन्हें संगत और पंगत मे समय की कमी और उचित प्लेटफार्म ना बताते हुए विनम्रता पूर्वक मना कर दिया कायस्थ खबर के पास उस पत्र की कापी है जिसमे श्री सिन्हा ने उनको संगत और पंगत के उद्देश्यों के बारे मे बताते हुए कहा की संगत और पंगत सिर्फ बाते करने या मिलने जुलने का फोरम ना होकर कार्य करने का फोरम है जहाँ पर हम कायस्थ समाज के सक्रिय लोगो को एकत्र करके उनके पिछले एक महीने के कार्यो की समीक्षा या रिपोर्ट्स को लेकर संवाद करते है ताकि और भी लोग इससे मोटीवेट हो सके I संगत और पंगत फोरम सिर्फ निम्न क्षेत्रो मे गरीब कायस्थों की सहायता के लिए है -
  1.  गरीब प्रतिभाशाली कायस्थ छात्रो के लिए स्कालरशिप
  2.  बेरोजगार कायस्थ युवा के लिए रोजगार या उनके लिए स्वउधमी बनने की राह बनाना
  3.  गरीब कायस्थ कन्याओं के लिए दहेज़ रहित शादी / सामुहिक विवाह सम्मलेन
  4.  अक्षम कायस्थ परिवारों के लिए प्रशासनिक सहायता
  5.  गरीब कायस्थो के लिए मेडिकल सहायता
  6.  देश भर मे भगवान् चित्रगुप्त के मंदिरों के निर्माण और जीणोंधार की मुहीम
हमारा संगत और पंगत को अन्य किसी शहर मे आगे बढाने का प्रोग्राम नहीं है I इसके उलट हम चाहते है की स्वत भाव से सर्व समाज मे जाग्रत हो जैसे जंगल मे आग फैलती है जिससे ये हर छोटे और बड़े शहर तक पहुंचे जहाँ कायस्थ समाज के लोग रहते है संगत और पंगत हमेशा कायस्थ के कार्यकलापो और स्वप्रेरणा से ही होना चाह्यी इसलिए हम आपका पेपर (केस स्टडीज ) इस बार संगत पंगत मे नहीं पढ़ पायेंगे हालांकि मुझे आपका आपके प्रपोजल को जज करने के लिए ५ से 6 लोगो की एक कमेटी बनाने सुझाव पसंद आया है I

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर