Home » आपकी बात » आत्मविश्लेषण – कायस्थखबर खबरों को कैसे छापता है

आत्मविश्लेषण – कायस्थखबर खबरों को कैसे छापता है

दोस्तों थोड़े ही समय मैं कायस्थ खबर आप सब लोगो का चहेता न्यूज़ पोर्टल बन गया है , जाहिर है इतना प्यार मिला है तो थोड़े लोग नाराज भी हुए होंगे उन्ही मैं से कायस्थखबर पर कुछ लोगो के आरोप हैं की वो उनकी खबरे नहीं छापता है , या कायस्थ खबर कुछ लोगो की ही खबरे छपता है , तो हमने बहुत ध्यान से इनकी बात को समझा और ये बताना आवश्यक समझा की कायस्थखबर खबरों को कैसे एकत्रित करता है , कैसे उनका चुनाव करता हा और किन पैरामीटर पर उन्हें छापता है - १) कायस्थ खबर मैं छपने वाली खबरों के लिए हमने एक ईमेल id "kayasthakhabar@gmail.com" बनाया हुआ है और हम सभी से उस पर जानकारी मांगते है , उस जानकारी को वेरीफाई करते है और उसे न्यूज़ मैं छपने के लिए देते है २) कायस्थ खबर को घटना की जानकारी आप 9654531723 पर WhatsApp कर सकते है मगर तथ्य आपको मेल पर ही भेजने होते है तभी वो खबर छपती है ३) कायस्थ खबर के प्रतिनिधि कुछ मौको पर मौजूद भी होते है वो उस घटना को खबर बनाते है और उसे न्यूज़ मैं छपने के लिए देते है ४) कायस्थखबर सोशलमीडिया का उपयोग भी कायस्थों की खबरे जुटाने के लिए करता है और उन्हें सामने लाता है ५)कायस्थ खबर आपकी किसी भी आक्रोश/सुझाव को अपने "भड़ास " सेक्शन मैं स्थान देता है बशेर्ते आप की बातें सही हो और उन सभी बातों के सवाल ज़बाब के लिए आप ही ज़िम्मेदार होते है , कायस्थ खबर उसमे कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है ६) कायस्थखबर सिर्फ चर्चा मैं रहने के लिए बनाई गयी विस्तारित खबरों को प्रकाशित नहीं करता है ७) कायस्थखबर किसी संघठन या संस्था को सिर्फ गुडगान या बदनाम करने की खबरे नहीं छापता है ८) कायस्थ खबर खबर छापने के लिए किसी से कोई पैसे नहीं लेता है अगर कोई ऐसा करता है तो आप हमें मेल कर सकते है ९) कायस्थखबर अपने संचालन के लिए फंड विज्ञापन से एकत्र करता है उसमे कोई भी अपना विज्ञापन दे सकता है कायस्थ खबर आपकी अपनी आवाज़ है आपके लिए आपके सहयोग से ही बना है पर किसी भी संस्था को चलाने के लिए कुछ नियम होते है और हमारी पुरी टीम उसके लिए प्रतिबद्ध है अगर आप को इसे बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव है तो आप हमें काल या मेल कर सकते है I धन्यवाद आपका आशु भटनागर सम्पादक - कायस्थखबर.कॉम

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर