Home » आज का इतिहास » आज का इतिहास – उल्लास्कर दत्ता जी (कायस्थ) का जन्मदिवस

आज का इतिहास – उल्लास्कर दत्ता जी (कायस्थ) का जन्मदिवस

आज महान क्रांतिकारी उल्लास्कर दत्ता जी (कायस्थ) का जन्मदिवस है। ये क्रांतिकारी संगठन युगांतर के सदस्य थे । ये बम बनाने में माहिर थे। खुदीराम बोस (कायस्थ ) ने अलीपुर में इनके द्वारा बनाये बम का इस्तेमाल किया था। इसी केस में 2 मई 1908 को इनको गिरफ्तार कर लिया गया।1909 में इनको फांसी की सजा सुनाई गई जिसे बाद में उम्रकैद में बदलकर इन्हें कालापानी भेज दिया गया।जेल में इनको घोर यातनाएं दी गई जिससे इनकी दिमागी हालत बिगड़ गई।17 मई 1965 को सिलचर में गुमनामी में इनकी मृत्यु हो गई । दत्ता जी को शत शत नमन Ved Ashish Shrivastava अगर आपके पास भी ऐसी ही भूले बिसरे कायस्थों के बारे मैं कोई जानकारी है तो उसे हमें kayasthakhabar@gmail.com पर भेजे . हम उसे आपके नाम के साथ कायस्थ खबर पर प्रकाशित करेंगे आप हमें 9654531723 पर व्हाट्स अप्प भी कर सकते है

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर